ETV Bharat / state

क्रिकेट खेलते पकड़ा गया होम क्वारंटाइन शख्स, DM ने मुकदमा दर्ज कराकर भेजा क्वारंटाइन केंद्र

author img

By

Published : Apr 4, 2020, 2:21 PM IST

रुद्रप्रयाग जिले में बेवजह बाहर घूमते पाये जाने वाले लोगों को इंस्टिट्यूशनल क्वारंटाइन केंद्र में भेजा जा रहा है. साथ ही करीब 55 गांवों की ड्रोन की मदद से निगरानी की जा रही है.

corona lockdown
लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर पुलिस की कार्रवाई.

रुद्रप्रयाग: रुद्रप्रयाग जिले में लॉकडाउन के बीच लगातार बाहरी स्थानों और राज्यों से आने वाले लोगों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है. प्राथमिक स्क्रीनिंग में सामान्य पाए गए लोगों को होम क्वारंटाइन में रहने के लिए निर्देशित किया गया है. साथ ही पूरे इलाके में ड्रोन की मदद से भी निगरानी रखी जा रही है.

रुद्रप्रयाग जिले में कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए प्रशासन जनपद के प्रवेश मार्गों पर चैक पोस्ट स्थापित कर लोगों पर कड़ी निगरानी रख रहा है. साथ ही जिले में बाहरी राज्यों और विदेशों से आये लोगों पर नजर रखने के लिए 11 टीमें बनायी गयी हैं. वहीं, लगभग 55 गांवों की ड्रोन से भी निगरानी की जा रही है.

पढ़ें: तीर्थनगरी में कोरोना को हराने में जुटा स्वास्थ्य विभाग, 8 टीमें कर रहीं हेल्थ चेकअप

इसी दौरान मोहित नेगी पुत्र दिगंबर सिंह, ग्राम जहंगी पोस्ट पिल्लू जयपुर से घर आया था. होम क्वारंटाइन का पालन न करते हुए क्रिकेट खेलते पकड़े जाने पर उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. साथ ही सुमेरपुर स्थित इंस्टिट्यूशनल क्वारंटाइन केंद्र में भेजा गया.

पढ़ें: उत्तराखंड: 6 और जमातियों की कोरोना रिपोर्ट आई पॉजिटिव, 16 हुई मरीजों की संख्या

जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल और पुलिस अधीक्षक कोरोना महामारी से लड़ने के लिए खुद मोर्चा संभाले हुए हैं. जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल की तरफ से निर्देश दिये गये हैं कि बेवजह बाहर घूम रहे लोगों और होम क्वारंटाइन का पालन न करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. ऐसे लोगों को सुमेरपुर स्थित इंस्टिट्यूशनल क्वारंटाइन केंद्र में भेज दिया जायेगा.

इसके अलावा जिलाधिकारी ने प्रत्येक गांव के लिए एक नोडल अधिकारी तैनात कर दिया है. प्रशासन की तरफ से लगातार ड्रोन के जरिए लगभग 55 गांवों की ड्रोन से निगरानी की जा रही है. अभी तक पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 189 लोगों का चालान कर 97,500 रुपये का जुर्माना वसूला है. वहीं, 27 वाहन सीज भी किये गए हैं.

वहीं, ग्राम प्रधानों को भी अपने गांव में निगरानी समितियां बनाने के लिए कहा गया है. घरों से बेवजह बाहर निकलने वालों की सूचना देने के लिए कोविड-19 कण्ट्रोल रूम बनाया गया है. जिसकी सूचना (नंबर 01364-233727 और 8958757335) इन नंबरों पर दे सकते हैं.

रुद्रप्रयाग: रुद्रप्रयाग जिले में लॉकडाउन के बीच लगातार बाहरी स्थानों और राज्यों से आने वाले लोगों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है. प्राथमिक स्क्रीनिंग में सामान्य पाए गए लोगों को होम क्वारंटाइन में रहने के लिए निर्देशित किया गया है. साथ ही पूरे इलाके में ड्रोन की मदद से भी निगरानी रखी जा रही है.

रुद्रप्रयाग जिले में कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए प्रशासन जनपद के प्रवेश मार्गों पर चैक पोस्ट स्थापित कर लोगों पर कड़ी निगरानी रख रहा है. साथ ही जिले में बाहरी राज्यों और विदेशों से आये लोगों पर नजर रखने के लिए 11 टीमें बनायी गयी हैं. वहीं, लगभग 55 गांवों की ड्रोन से भी निगरानी की जा रही है.

पढ़ें: तीर्थनगरी में कोरोना को हराने में जुटा स्वास्थ्य विभाग, 8 टीमें कर रहीं हेल्थ चेकअप

इसी दौरान मोहित नेगी पुत्र दिगंबर सिंह, ग्राम जहंगी पोस्ट पिल्लू जयपुर से घर आया था. होम क्वारंटाइन का पालन न करते हुए क्रिकेट खेलते पकड़े जाने पर उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. साथ ही सुमेरपुर स्थित इंस्टिट्यूशनल क्वारंटाइन केंद्र में भेजा गया.

पढ़ें: उत्तराखंड: 6 और जमातियों की कोरोना रिपोर्ट आई पॉजिटिव, 16 हुई मरीजों की संख्या

जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल और पुलिस अधीक्षक कोरोना महामारी से लड़ने के लिए खुद मोर्चा संभाले हुए हैं. जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल की तरफ से निर्देश दिये गये हैं कि बेवजह बाहर घूम रहे लोगों और होम क्वारंटाइन का पालन न करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. ऐसे लोगों को सुमेरपुर स्थित इंस्टिट्यूशनल क्वारंटाइन केंद्र में भेज दिया जायेगा.

इसके अलावा जिलाधिकारी ने प्रत्येक गांव के लिए एक नोडल अधिकारी तैनात कर दिया है. प्रशासन की तरफ से लगातार ड्रोन के जरिए लगभग 55 गांवों की ड्रोन से निगरानी की जा रही है. अभी तक पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 189 लोगों का चालान कर 97,500 रुपये का जुर्माना वसूला है. वहीं, 27 वाहन सीज भी किये गए हैं.

वहीं, ग्राम प्रधानों को भी अपने गांव में निगरानी समितियां बनाने के लिए कहा गया है. घरों से बेवजह बाहर निकलने वालों की सूचना देने के लिए कोविड-19 कण्ट्रोल रूम बनाया गया है. जिसकी सूचना (नंबर 01364-233727 और 8958757335) इन नंबरों पर दे सकते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.