रुद्रप्रयाग: कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर जिला प्रशासन सतर्क है. कोरोना का देखते हुए जिलाधिकारी मनुज गोयल ने कोटेश्वर स्थित माधवाश्रम का कोविड में नियुक्त नोडल अधिकारियों के साथ संयुक्त निरीक्षण किया. इस दौरान जिलाधिकारी ने कोविड-19 नोडल अधिकारियों के साथ माधवाश्रम कैन्टीन का निरीक्षण कर भर्ती मरीजों के भोजन संबंधी जानकारी ली. साथ ही माधवाश्रम में अस्थायी 150 बेड कोविड चिकित्सालय का कार्य करने के निर्देश नोडल अधिकारियों को दिए.
जिलाधिकारी ने नोडल अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि किसी भी तरह की समस्या को जल्द बताया जाएं, जिससे उसका निराकरण किया जा सकें. साथ ही जिलाधिकारी ने नोडल अधिकारी खाद्यान्न को सुबह, दोपहर तथा रात्रि भोजन की व्यवस्था के लिए माधवाश्रम की कैन्टीन सुचारू करने के निर्देश दिए.
पढ़ें:सिटी स्कैन कराने जा रहे हैं तो ना हो ओवर रेट के शिकार, जानें सही शुल्क
भोजन के संबंध में आ रही शिकायतों का भी तत्काल समाधान करने के निर्देश दिए गए. इसके साथ ही जिलाधिकारी द्वारा मरीजों को फल, दूध इत्यादि पौष्टिक आहार उपलब्ध कराने उपलब्ध कराने के निर्देश दिए. जिलाधिकारी ने कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण को देखते हुए इसके लिए सतर्कता बरतने के जरूरत है. इसलिए यह जरूरी है कि कोरोना वायरस से सम्बन्धित लक्षण यदि किसी भी व्यक्ति में पाये जाते हैं तो उसे प्राथमिकता के आधार पर आइसोलेशन वार्ड में रखा जाए