रुद्रप्रयाग: विश्व प्रसिद्ध पर्यटक स्थल तुंगनाथ और चोपता में मूलभूत सुविधाओं को उपलब्ध कराने को लेकर डीएम मंगेश घिल्डियाल सख्त नजर आए. उन्होंने शुक्रवार को राजस्व, पुलिस, पर्यटन और वन विभाग के अधिकारियों के साथ क्षेत्र का निरीक्षण किया. साथ ही अधिकारियों ने भारी बर्फबारी में तुंगनाथ धाम पैदल पहुंचकर निरीक्षण किया.
दरअसल, जिले में मिनी स्विट्जरलैंड चोपता दुगलबिट्टा में पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं. यहां पर सालभर पर्यटकों का आना जाना लगा रहता है. वहीं सेंचुरी एरिया होने के कारण क्षेत्र का विकास नहीं हो पा रहा है. ऐसे में क्षेत्र में पर्यटन को बढ़ावा देने के मकसद से जिला प्रशासन ने कार्रवाई शुरू कर दी है.
यह भी पढ़ें: सड़क हादसे में जवान की दर्दनाक मौत, चालक मौके से फरार
वहीं चोपता दुगलबिट्टा और तृतीय केदार तुंगनाथ में व्यवस्थाओं को सुदृढ़ करने को लेकर डीएम मंगेश घिल्डियाल ने अधिकारियों के साथ क्षेत्र का निरीक्षण किया. जिससे धाम के साथ ही पर्यटक स्थल में व्यवस्थाओं को सुधारा जा सके.
इसके साथ ही डीएम ने निरीक्षण के दौरान चोपता क्षेत्र में सफाई कर्मियों का वेतन प्रतिमाह न मिलने की शिकायत पर जिला पंचायत के अभियंता को फटकार भी लगाई. उन्होंने कहा कि अपर मुख्य अधिकारी व अभियंता का वेतन भी तभी दिया जाएगा, जब सफाई कर्मियों का वेतन निकलेगा. डीएम ने बताया कि विद्युत विभाग रुद्रप्रयाग और गोपेश्वर द्वारा पोथीबासा से चोपता और उषाडा से दुगलबिट्टा तक सर्वे का कार्य पूरा कर लिया गया है. वहीं बर्फ के पिघलते ही जल संस्थान द्वारा तुंगनाथ क्षेत्र में सर्वे का कार्य किया जाएगा.
यह भी पढ़ें: चमोली: घूनी गांव में हो रहे खनन को ग्रामीणों ने बताया अवैध, ADM को सौंपा ज्ञापन
इससे पहले जिलाधिकारी के निर्देशन में निरीक्षण के दौरान राजस्व व वन विभाग की भूमि का आंकलन किया गया था. जिससे स्थानीय लोग नियमानुसार अनुमति लेकर अपना व्यवसाय शुरू कर पाएंगे. डीएम ने बताया कि राजस्व और वन विभाग की भूमि का डिमार्केशन का कार्य किया जा रहा है.