रुद्रप्रयाग: 18 सालों बाद पंच केदारों में तृतीय केदार के नाम से विख्यात भगवान तुंगनाथ की दिवारा यात्रा आयोजित की गई. गुरुवार को ये यात्रा ऊखीमठ के पंचगाई से विदा होकर मदमहेश्वर घाटी के फापंज गांव पहुंची. दिवारा यात्रा ने फापंज गांव का नगर भ्रमण कर श्रद्धालुओं का कुशलक्षेम पूछा. इस दौरान सभी ग्रामीण आस्था के रंग में रंगे नजर आये.
भगवान तुंगनाथ की दिवारा यात्रा के मदमहेश्वर घाटी आगमन पर स्थानीय श्रद्धालुओं में भारी उत्साह देखा गया. भगवान तुंगनाथ का आशीर्वाद पाने के लिए धियाणियों व प्रवासियों ने मदमहेश्वर घाटी की ओर रूख करना शुरू कर दिया है. गुरुवार को आचार्य माहेश्वर प्रसाद मैठाणी समेत कई लोगों ने ब्रह्म बेला पर भगवान तुंगनाथ की उत्सव मूर्तियों को गंगा जल से स्नान करवाया. इसके बाद पंचांग पूजन के तहत भगवान तुंगनाथ सहित दिवारा यात्रा में साथ चल रहे कई देवी-देवताओं के निशाणों का महाभिषेक कर आरती उतारी.
पढ़ें-ऋषिकेश: दर्जनों माध्यमिक विद्यालय के भवन आज भी जर्जर, बड़े हादसे के इंतजार में शिक्षा विभाग
भगवान तुंगनाथ की दिवारा यात्रा के नगर भ्रमण के दौरान महिलाओं ने देवों का देव होला बाबा तुंगनाथ, आशीष सुफल ह्वै जांदा तुम्हारौ बाबा तुंगनाथ जैसे पौराणिक जागरों से भगवान तुंगनाथ की महिमा का गुणगान किया. भगवान तुंगनाथ की दिवारा यात्रा से पूरे गांव का माहौल भक्तिमय हो गया है. गांव आगमन पर ग्रामीणों ने परम्परा अनुसार भगवान तुंगनाथ का स्वागत सत्कार किया.