ETV Bharat / state

रुद्रप्रयाग: प्रवासियों के लिए रोजाना खाने के 200 पैकेट निशुल्क पहुंचा रहे पंचायत उपाध्यक्ष

कोरोना महामारी के चलते जिले में पहुंच रहे प्रवासियों की मदद के लिए कई लोग आगे आ रहे हैं. इसी कड़ी में रुद्रप्रयाग जिला पंचायत उपाध्यक्ष सुमंत तिवारी भी इन दिनों प्रवासी लोगों की मदद के लिए आगे आ रहे हैं. उपाध्यक्ष अपने खर्चे से प्रत्येक दिन 200 लंच पैकेट तैयार करके प्रशासन को सौंप रहे हैं.

Rudraprayag
जिला पंचायत उपाध्यक्ष प्रशासन को निशुल्क मुहैया करवा रहे हैं लंच पैकेट
author img

By

Published : May 29, 2020, 7:56 PM IST

रुद्रप्रयाग: कोरोना महामारी के चलते जिले में पहुंच रहे प्रवासियों की मदद के लिए कई लोग आगे आ रहे हैं, इसी कड़ी में रुद्रप्रयाग जिला पंचायत उपाध्यक्ष सुमंत तिवारी भी इन दिनों प्रवासी लोगों की मदद के लिए आगे आ रहे हैं. उपाध्यक्ष अपने खर्चे से प्रत्येक दिन 200 लंच पैकेट तैयार करके प्रशासन को सौंप रहे हैं, इसके अलावा तिवारी पूर्व में गांवों के गरीब मजदूरों आदि को राशन और मास्क का भी वितरण कर चुके हैं.

कोरोना संक्रमण के चलते प्रवासी लोग इन दिनों भारी संख्या में रुद्रप्रयाग पहुंच रहे हैं. अभी तक लगभग 20 हजार प्रवासी रुद्रप्रयाग पहुंच चुके हैं. प्रशासन की ओर से यहां पहुंच रहे लोगों को जिला मुख्यालय के होटलों में क्वारंटाइन किया जा रहा है. जगह-जगह होटलों में रह रहे प्रवासियों की मदद के लिए रुद्रप्रयाग जिला पंचायत उपाध्यक्ष सुमंत तिवारी भी आगे आए हैं. जिला पंचायत उपाध्यक्ष की ओर से पिछले 8 दिनों से प्रत्येक दिन 200 के करीब लंच पैकेट तैयार किए जा रहे हैं और प्रशासन को सौंपे जा रहे हैं. जिसके बाद प्रशासन इन लंच पैकेटों को जगह-जगह क्वारंटाइन लोगों को वितरित कर रहा है.

पढ़े- बकरी चराने गए व्यक्ति पर भालू का हमला, इलाज के दौरान मौत

वहीं, इससे पूर्व तिवारी ने केदारघाटी के विभिन्न गांवों में गरीब और मजदूरों लोगों को राशन के अलावा मास्क और अन्य सामग्री भी वितरित की है. जिला पंचायत उपाध्यक्ष सुमंत तिवारी ने कहा कि यह समय सबका साथ देने का है, खासकर जो लोग रोजगार छोड़कर यहां लौटे हैं. उनका हौसला बढ़ाने की जरूरत हैं. उन्होंने कहा कि सेवा ही मानवता का धर्म है और आगे भी वह इस प्रकार के प्रयास जारी रखेंगे.

रुद्रप्रयाग: कोरोना महामारी के चलते जिले में पहुंच रहे प्रवासियों की मदद के लिए कई लोग आगे आ रहे हैं, इसी कड़ी में रुद्रप्रयाग जिला पंचायत उपाध्यक्ष सुमंत तिवारी भी इन दिनों प्रवासी लोगों की मदद के लिए आगे आ रहे हैं. उपाध्यक्ष अपने खर्चे से प्रत्येक दिन 200 लंच पैकेट तैयार करके प्रशासन को सौंप रहे हैं, इसके अलावा तिवारी पूर्व में गांवों के गरीब मजदूरों आदि को राशन और मास्क का भी वितरण कर चुके हैं.

कोरोना संक्रमण के चलते प्रवासी लोग इन दिनों भारी संख्या में रुद्रप्रयाग पहुंच रहे हैं. अभी तक लगभग 20 हजार प्रवासी रुद्रप्रयाग पहुंच चुके हैं. प्रशासन की ओर से यहां पहुंच रहे लोगों को जिला मुख्यालय के होटलों में क्वारंटाइन किया जा रहा है. जगह-जगह होटलों में रह रहे प्रवासियों की मदद के लिए रुद्रप्रयाग जिला पंचायत उपाध्यक्ष सुमंत तिवारी भी आगे आए हैं. जिला पंचायत उपाध्यक्ष की ओर से पिछले 8 दिनों से प्रत्येक दिन 200 के करीब लंच पैकेट तैयार किए जा रहे हैं और प्रशासन को सौंपे जा रहे हैं. जिसके बाद प्रशासन इन लंच पैकेटों को जगह-जगह क्वारंटाइन लोगों को वितरित कर रहा है.

पढ़े- बकरी चराने गए व्यक्ति पर भालू का हमला, इलाज के दौरान मौत

वहीं, इससे पूर्व तिवारी ने केदारघाटी के विभिन्न गांवों में गरीब और मजदूरों लोगों को राशन के अलावा मास्क और अन्य सामग्री भी वितरित की है. जिला पंचायत उपाध्यक्ष सुमंत तिवारी ने कहा कि यह समय सबका साथ देने का है, खासकर जो लोग रोजगार छोड़कर यहां लौटे हैं. उनका हौसला बढ़ाने की जरूरत हैं. उन्होंने कहा कि सेवा ही मानवता का धर्म है और आगे भी वह इस प्रकार के प्रयास जारी रखेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.