ETV Bharat / state

केदारनाथ में बर्फबारी का VIDEO देखिए, फिर भी पहुंच रहे बाबा के मतवाले भक्त - चारधाम यात्रा

केदारनाथ धाम में आज सुबह से बर्फबारी हो रही है. इसके बावजूद श्रद्धालुओं के उत्साह में कोई कमी नहीं है. अब तक करीब 7 लाख श्रद्धालु केदारनाथ दर्शन कर चुके हैं.

Kedarnath barfbari
केदारनाथ में बर्फबारी
author img

By

Published : Jun 2, 2023, 2:24 PM IST

केदारनाथ में बर्फबारी

रुद्रप्रयाग: उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले में स्थित केदारनाथ धाम में इस बार बर्फबारी का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है. आज सुबह से ही धाम में रुक-रुककर बर्फबारी का दौर जारी है. निचले क्षेत्रों में बारिश हो रही है. बारिश और बर्फबारी के बीच केदारनाथ धाम की यात्रा जारी है.

केदारनाथ धाम में बर्फबारी जारी: धाम में दर्शनों के लिये भक्तों का हुजूम उमड़ रहा है. आम तौर पर जून के महीने में धाम में बर्फबारी कम ही देखने को मिलती है. इस बार जून में भी केदारनाथ धाम में बर्फबारी का दौर जारी है. लगातार हो रही बर्फबारी के कारण धाम में ठंड भी अत्यधिक बढ़ गई है. केदारनाथ धाम की हर तरफ की चोटियां बर्फ से ढकी हुई हैं. लगातार बर्फ गिरने के कारण धाम पहुंच रहे कई यात्री भी बीमार हो रहे हैं.

बर्फबारी के बावजूद केदारनाथ दर्शन को लगा तांता: बर्फबारी के कारण पैदल मार्ग पर परेशानियां अधिक बढ़ गई हैं. आज 15 हजार यात्री केदारनाथ भेजे गये. अभी तक 6 लाख 75 हजार से अधिक यात्री केदारनाथ की यात्रा कर चुके हैं. रुद्रप्रयाग पुलिस अधीक्षक डाॅ विशाखा भदाणे ने कहा कि धाम में लगातार मौसम खराब है. तीन जून तक बारिश का हाई अलर्ट जारी है. ऐसे में यात्री मौसम के अनुकूल होने पर ही यात्रा करें.
ये भी पढ़ें: केदारनाथ में बेहोश हुई बुजुर्ग महिला, जवान ने पहुंचाया अस्पताल, बीपी शुगर वालों को डॉक्टर की है ये सलाह

25 अप्रैल को खुले थे केदारनाथ धाम के कपाट: केदारनाथ धाम के कपाट इस साल 25 अप्रैल को खुले थे. इस बार बर्फबारी के बीच ही केदारनाथ धाम के कपाट खुले. इसके बावजूद बाबा केदारनाथ के दर्शन करने के लिए श्रद्धालुओं में अपार उत्साह दिखाई दे रहा है. करीब एक महीने 10 दिन में ही 7 लाख के करीब श्रद्धालु बाबा के दर्शन कर चुके हैं. सबसे ज्यादा भीड़ केदारनाथ धाम में ही लग रही है. स्थिति यहां तक पहुंच रही है कि 10 हजार श्रद्धालुओं की क्षमता वाले केदारनाथ में 25 हजार तक श्रद्धालु पहुंच रहे हैं.

केदारनाथ में बर्फबारी

रुद्रप्रयाग: उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले में स्थित केदारनाथ धाम में इस बार बर्फबारी का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है. आज सुबह से ही धाम में रुक-रुककर बर्फबारी का दौर जारी है. निचले क्षेत्रों में बारिश हो रही है. बारिश और बर्फबारी के बीच केदारनाथ धाम की यात्रा जारी है.

केदारनाथ धाम में बर्फबारी जारी: धाम में दर्शनों के लिये भक्तों का हुजूम उमड़ रहा है. आम तौर पर जून के महीने में धाम में बर्फबारी कम ही देखने को मिलती है. इस बार जून में भी केदारनाथ धाम में बर्फबारी का दौर जारी है. लगातार हो रही बर्फबारी के कारण धाम में ठंड भी अत्यधिक बढ़ गई है. केदारनाथ धाम की हर तरफ की चोटियां बर्फ से ढकी हुई हैं. लगातार बर्फ गिरने के कारण धाम पहुंच रहे कई यात्री भी बीमार हो रहे हैं.

बर्फबारी के बावजूद केदारनाथ दर्शन को लगा तांता: बर्फबारी के कारण पैदल मार्ग पर परेशानियां अधिक बढ़ गई हैं. आज 15 हजार यात्री केदारनाथ भेजे गये. अभी तक 6 लाख 75 हजार से अधिक यात्री केदारनाथ की यात्रा कर चुके हैं. रुद्रप्रयाग पुलिस अधीक्षक डाॅ विशाखा भदाणे ने कहा कि धाम में लगातार मौसम खराब है. तीन जून तक बारिश का हाई अलर्ट जारी है. ऐसे में यात्री मौसम के अनुकूल होने पर ही यात्रा करें.
ये भी पढ़ें: केदारनाथ में बेहोश हुई बुजुर्ग महिला, जवान ने पहुंचाया अस्पताल, बीपी शुगर वालों को डॉक्टर की है ये सलाह

25 अप्रैल को खुले थे केदारनाथ धाम के कपाट: केदारनाथ धाम के कपाट इस साल 25 अप्रैल को खुले थे. इस बार बर्फबारी के बीच ही केदारनाथ धाम के कपाट खुले. इसके बावजूद बाबा केदारनाथ के दर्शन करने के लिए श्रद्धालुओं में अपार उत्साह दिखाई दे रहा है. करीब एक महीने 10 दिन में ही 7 लाख के करीब श्रद्धालु बाबा के दर्शन कर चुके हैं. सबसे ज्यादा भीड़ केदारनाथ धाम में ही लग रही है. स्थिति यहां तक पहुंच रही है कि 10 हजार श्रद्धालुओं की क्षमता वाले केदारनाथ में 25 हजार तक श्रद्धालु पहुंच रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.