रूद्रप्रयाग: गुरुवार को केदारनाथ पैदल मार्ग पर भूस्खलन की चपेट में आए एक और तीर्थयात्री की हॉस्पिटल में इलाज के दौरान मौत हो गई. इस घटना में अभीतक दो लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं केदारनाथ यात्रा पर आए एक बुर्जुग श्रद्धालु की सीने में दर्द होने के कारण मौत हो गई.
पढ़ें- जलभराव के कारण घरों में घुसा नालियों का पानी, स्थानीय लोगों ने फूंका मेयर का पुतला
बता दें कि गुरुवार को केदारनाथ पैदल मार्ग पर लिनचोली भीमबली के पास पहाड़ी दरक कर गिर गई थी. इस घटना में करीब 16 तीर्थयात्री घायल हुए थे, जबकि एक व्यक्ति की मौके पर मौत हो गई थी. घायलों को इलाज के लिए रुद्रप्रयाग के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां शनिवार को इलाज के दौरान ज्ञानचन्द्र की मौत हो गई. बाकि घायलों को हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है. घायलों में एक की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है.
पढ़ें- मछली के शिकार पर हाईकोर्ट सख्त, कुमाऊं कमिश्नर समेत इन अधिकारियों को किया तलब
हार्टअटैक से बुर्जुग की मौत
शनिवार को बाबा केदार के दर्शन करने सोम शेखर (52) निवासी बेंगलुरु, कर्नाटक के सीने में तेज दर्द हुआ. जिन्हें स्थानीय प्रशासन की मदद के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लिंचोली लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल रुद्रप्रयाग भेज दिया. बता दें कि केदारनाथ में हार्टअटैक से अभीतक 49 लोगों की मौत हो चुकी है.