रुद्रप्रयाग: उत्तराखंड क्रांति दल के प्रत्याशी मोहित डिमरी (UKD candidate Mohit Dimri) पर शनिवार रात करीब 10 बजे अज्ञात लोगों ने जानलेवा हमला कर दिया. रुद्रप्रयाग के जवाड़ी बाईपास पर अपनी कार से जा रहे मोहित डिमरी और उनके दो अन्य साथियों को दो बाइक में सवार हेलमेट पहने 4 लोगों ने रोका और हमला किया, जिससे मोहित डिमरी और उनके एक साथी को चोट आई हैं. यूकेडी प्रत्याशी अस्पताल में भर्ती है, उनका इलाज चल रहा है.
खबर सुनते ही बड़ी संख्या में समर्थक घटनास्थल और अस्पताल पहुंच गए. आक्रोशित समर्थकों और यूकेडी कार्यकर्ताओं ने पुलिस से मामले की शीघ्र जांच कर दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है. अस्पताल में घायल स्थिति में यूकेडी प्रत्याशी मोहित डिमरी ने बताया कि वह अपने दो अन्य साथियों के साथ रुद्रप्रयाग से जवाड़ी बाईपास होते हुए तिलवाड़ा की ओर जा रहे थे, तभी जवाड़ी बाईपास पर दो बाइक सवार चार लोगों ने उनका नाम लेकर रोका और पत्थरों से हमला कर दिया, जिससे कार क्षतिग्रस्त हो गई और दो लोगों को गंभीर चोट आई. कुछ ही देर में हमलावर फरार हो गए.
मोहित ने बताया कि अंधेरा अधिक होने के कारण उनकी पहचान नहीं कर सके. उन्होंने फोन के जरिए अपने किसी मित्र से मदद मांगकर अस्पताल तक पहुंचे. यूकेडी कार्यकर्ता अशोक चौधरी, चंद्रमोहन गुसाई, जितार जगवाण, आम आदमी पार्टी प्रत्याशी प्यार सिंह जगवाण, लक्ष्मण बिष्ट सहित बड़ी संख्या में लोग घटनास्थल और अस्पताल में पहुंचे. उन्होंने लोकतंत्र में इस तरह की घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है.
सभी ने इस घटना पर आक्रोश व्यक्त किया है. उन्होंने कहा है कि इस तरह की घटना की घोर निंदा की जाती है. इस तरह की घटनाएं राजनैतिक द्वेष भावना से ही की जाती हैं. घटना को देखते हुए पुलिस इस मामले में त्वरित कार्रवाई करे. सीसीटीवी कैमरे खंगालते हुए जल्द दोषियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए.
पढ़ें- मुस्लिम विवि पर भड़के शाह, बोले- उत्तराखंड के पहाड़ों में रोहिंग्या मुसलमानों को घुसाने की साजिश
घटना के एक घंटे बाद पहुंची पुलिस: घटना के करीब एक घंटे बाद पुलिस के जिम्मेदार अधिकारी मौके पर पहुंचे. जिला मुख्यालय में हुई घटना ने पुलिस को देरी से पहुंचने पर भी कार्यकर्ता और स्थानीय लोगों ने आक्रोश व्यक्त किया. हालांकि, बाद में कोतवाल निरीक्षक जयपाल सिंह नेगी और पुलिस उपाधीक्षक मौके पर पहुंचे. यूकेडी प्रत्याशी मोहित डिमरी और उनके साथियों से पूछताछ कर मामले की पूरी जानकारी ली. पुलिस उपाधीक्षक ने भरोसा दिलाया कि वह इस मामले की जांच करेंगे. उक्रांद प्रत्याशी की तहरीर पर पुलिस की ओर से अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गयी है.
रोड शो के बाद विपक्षियों में हड़कंप: शनिवार को उक्रांद प्रत्याशी मोहित डिमरी के रोड शो के बाद कहीं ना कहीं विपक्षियों में हड़कंप मच गया. पहली बार ऐसा देखने को मिला की उक्रांद प्रत्याशी के रोड शो के बाद ऐसा सैलाब उमड़ा, जिसे विरोधी पचा नहीं पाए.