ETV Bharat / state

Chardham Yatra: केदारनाथ हाईवे के डेंजर जोन ने बढ़ाई टेंशन, बिना बारिश ही गिर रहे पत्थर - UTTARAKHAND LANDSLIDE ZONE

केदारनाथ हाईवे के डेंजर जोन आगामी यात्रा में बन सकते हैं. क्योंकि रुद्रप्रयाग जिला मुख्यालय से मात्र पांच किमी की दूरी पर स्थित भटवाड़ीसैंण लैंडस्लाइड जोन से हमेशा पत्थर गिरते रहते हैं.

Chardham Yatra
Chardham Yatra
author img

By

Published : Feb 22, 2023, 11:10 AM IST

Updated : Feb 22, 2023, 11:33 AM IST

रुद्रप्रयाग: 25 अप्रैल को विश्वप्रसिद्ध केदारनाथ धाम के कपाट खुलने जा रहे हैं. ऐसे में बड़ी संख्या में श्रद्धालु भगवान केदार के दर पर मत्था टेकने आएंगे. लेकिन, इन सबके बीच केदारनाथ हाईवे का डेंजर जोन यात्रा में बाधक बन सकता है. ऐसा इसीलिए क्योंकि रुद्रप्रयाग के भटवाड़ीसैंण में बने लैंडस्लाइड जोन में बिना बारिश के ही पत्थरों की बरसात होती है.

पहाड़ी से गिर रहे पत्थरों के चलते हाईवे किनारे लगाए गए पैराफिट, क्रैश बैरियर और सुरक्षा दीवार टूट गई है. केदारनाथ हाईवे पर यात्रा करना इतना खतरनाक है कि यदि कोई पहाड़ी से गिरने वाले बोल्डरों की चपेट में आ जाता है तो उसे बचाना मुश्किल होगा. बावजूद, इसके जिला प्रशासन अभी तक इस डेंजर जोन का ट्रीटमेंट नहीं कर सका है.

ये भी पढ़ें: Focus on Joshimath: चारधाम यात्रा के दौरान दरार वाले हिस्से वाले NH पर रहेगा विशेष फोकस, ये है प्लानिंग

21 अप्रैल को शीतकालीन गद्दीस्थल ऊखीमठ से भगवान केदारनाथ की डोली के रवाना होते ही केदारनाथ धाम की यात्रा का आगाज हो जाएगा. ऐसे में ये डेंजर जोन केदारनाथ यात्रा में बाधक बन सकते हैं. इसके साथ ही कुंड से गुप्तकाशी के बीच का मार्ग भी खस्ताहाल है. वहीं पूरे मामले में रुद्रप्रयाग जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने कहा कि कुंड से गुप्तकाशी सड़क के सुधारीकरण का कार्य शुरू हो गया है, जबकि गुप्तकाशी से गौरीकुंड के बीच उभरे डेंजर जोन का ट्रीटमेंट कराया जाएगा. डीएम ने कहा कि बदरीनाथ हाईवे के खांकरा के पास स्थिति खराब है. यहां पर भी कार्य करवाया जा रहा है, डीएम ने कहा कि यात्रा से पहले सभी मार्गो को ठीक किया जाएगा.

रुद्रप्रयाग: 25 अप्रैल को विश्वप्रसिद्ध केदारनाथ धाम के कपाट खुलने जा रहे हैं. ऐसे में बड़ी संख्या में श्रद्धालु भगवान केदार के दर पर मत्था टेकने आएंगे. लेकिन, इन सबके बीच केदारनाथ हाईवे का डेंजर जोन यात्रा में बाधक बन सकता है. ऐसा इसीलिए क्योंकि रुद्रप्रयाग के भटवाड़ीसैंण में बने लैंडस्लाइड जोन में बिना बारिश के ही पत्थरों की बरसात होती है.

पहाड़ी से गिर रहे पत्थरों के चलते हाईवे किनारे लगाए गए पैराफिट, क्रैश बैरियर और सुरक्षा दीवार टूट गई है. केदारनाथ हाईवे पर यात्रा करना इतना खतरनाक है कि यदि कोई पहाड़ी से गिरने वाले बोल्डरों की चपेट में आ जाता है तो उसे बचाना मुश्किल होगा. बावजूद, इसके जिला प्रशासन अभी तक इस डेंजर जोन का ट्रीटमेंट नहीं कर सका है.

ये भी पढ़ें: Focus on Joshimath: चारधाम यात्रा के दौरान दरार वाले हिस्से वाले NH पर रहेगा विशेष फोकस, ये है प्लानिंग

21 अप्रैल को शीतकालीन गद्दीस्थल ऊखीमठ से भगवान केदारनाथ की डोली के रवाना होते ही केदारनाथ धाम की यात्रा का आगाज हो जाएगा. ऐसे में ये डेंजर जोन केदारनाथ यात्रा में बाधक बन सकते हैं. इसके साथ ही कुंड से गुप्तकाशी के बीच का मार्ग भी खस्ताहाल है. वहीं पूरे मामले में रुद्रप्रयाग जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने कहा कि कुंड से गुप्तकाशी सड़क के सुधारीकरण का कार्य शुरू हो गया है, जबकि गुप्तकाशी से गौरीकुंड के बीच उभरे डेंजर जोन का ट्रीटमेंट कराया जाएगा. डीएम ने कहा कि बदरीनाथ हाईवे के खांकरा के पास स्थिति खराब है. यहां पर भी कार्य करवाया जा रहा है, डीएम ने कहा कि यात्रा से पहले सभी मार्गो को ठीक किया जाएगा.

Last Updated : Feb 22, 2023, 11:33 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.