रुद्रप्रयाग: सावन के महीने बाबा केदार का जलाभिषेक करने के लिए श्रद्धालुओं के पहुंचने का सिलसिला जारी है. बारिश और भूस्खलन ने श्रद्धालुओं की राह को थोड़ा मुश्किल बना दिया है. बावजूद इसके श्रद्धालु भारी तादाद में केदारनाथ धाम पहुंच रहे हैं. अभी तक रिकॉर्ड 11 लाख 70 हजार से अधिक श्रद्धालु बाबा केदार के दर्शन कर चुके हैं.
बाबा केदार के दरबार में सावन के महीने भारी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं. लगातार तेज हो रही बारिश, केदारनाथ हाईवे पर जगह जगह भूस्खलन होने से श्रद्धालुओं की राह आसान नहीं है. लेकिन तमाम कठिनाइयों को पार करते हुए श्रद्धालु अपने आराध्य के दर्शनों के लिए पहुंच रहे हैं. सावन माह को भगवान शिव का अति प्रिय माह कहा जाता है. यही कारण है इस माह सोमवार के दिन बाबा केदार का जलाभिषेक करने के लिए भारी तादाद में श्रद्धालुओं देश के अनेक हिस्सों से पहुंच रहे हैं.
धाम में साधु संत भी खूब रंगत जमा रहे हैं. मंदिर प्रांगण में साधु संत बाबा के भजन गा रहे हैं. केदारनाथ के तीर्थ पुरोहित अंकित सेमवाल ने बताया कि सावन माह भगवान शिव का अति प्रिय माह है. इस महीने भगवान शिव का जलाभिषेक करने से सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं. वहीं अभी तक 11 लाख 70 हजार से अधिक श्रद्धालु बाबा केदारनाथ का दर्शन कर चुके हैं. बता दें कि उत्तराखंड में लगातार बारिश का दौर जारी है. भारी बारिश के कारण कई संपर्क मार्ग मलबा आने से लगातार बाधित हो रहे हैं. जिससे लोगों और तीर्थयात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.