ETV Bharat / state

कोरोना की दूसरी लहर से पर्यटन कारोबार चौपट, तुंगनाथ घाटी में सन्नाटा - तुंगनाथ घाटी में पसरा सन्नाटा

दूसरा पर्यटन सीजन भी कोरोना संक्रमण की भेंट चढ़ने लगा है. कोरोना संक्रमण के मामलों में इजाफा होने से सरकार की ओर से लगाई गई बंदिशों के चलते पर्यटक उत्तराखंड का कम ही रुख कर रहे हैं.

Tungnath vally news
Tungnath vally news
author img

By

Published : Apr 27, 2021, 6:25 PM IST

रुद्रप्रयाग: कोरोना की पहली लहर ने उत्तराखंड में पर्यटन कारोबार की कमर पूरी तरह तोड़ दी थी. हालांकि बाद में कोरोना का असर जैसे ही कम हुआ तो पर्यटकों ने उत्तराखंड की हसीन वादियों का रुख करना शुरू किया. अब कोरोना की दूसरी लहर ने फिर से पर्यटन कारोबार को पटरी से उतार दिया है. यदि जल्द ही हालात सामान्य नहीं हुए तो पर्यटन कारोबार से जुड़े लोगों के सामने रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो जाएगा.

पर्यटन को चौपट कर गयी कोरोना की दूसरी लहर.

आगामी 17 मई को पंच केदारों में तृतीय केदार के नाम से विख्यात भगवान तुंगनाथ के कपाट खोलने के लिए शासन-प्रशासन स्तर से क्या गाइडलाइन जारी होगी, इसके बारे में कुछ नहीं कहा जा सकता है. लेकिन व्यापारियों को उम्मीद थी कि कपाट खुलने के बाद क्षेत्र का पर्यटन व्यवसाय लौट सकता है. हालांकि अभी जिस तरह से सरकार ने सख्ती करनी शुरू कर दी है और कोरोना की दूसरी लहर अपना असर दिखा रही है, उसने पर्यटन कारोबारियों की चिंता बढ़ा दी हैं.

पढ़ें- प्रतीकात्मक स्नान कर रहे संत, अभी तक 19 हजार श्रद्धालुओं ने लगाई गंगा में डुबकी

स्थानीय पर्यटन कारोबारियों की मानें तो पिछले साल तुंगनाथ घाटी में दिसंबर और जनवरी महीने में बर्फबारी अच्छी नहीं होने के कारण बहुत की कम पर्यटक यहां आए थे. स्थानीय व्यापारियों को उम्मीद थी कि मैदानी क्षेत्रों में गर्मी शुरू होते ही पर्यटक तुंगनाथ घाटी का ओर रुख करेंगे. लेकिन कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर आने से स्थानीय व्यापारियों के अरमानों पर पानी फिर गया.

तुंगनाथ घाटी के व्यापारी प्रदीप बैंजवाल और दिनेश बैंजवाल ने बताया कि 12 महीने पर्यटकों से गुलजार रहने वाली तुंगनाथ घाटी में कर्फ्यू के कारण सन्नाटा पसरा हुआ है. जिला पंचायत सदस्य रीना बिष्ट ने बताया कि बीते कुछ सालों में युवाओं ने बैकों से ऋण लेकर तुंगनाथ घाटी में अपना व्यवसाय शुरू किया था, मगर पिछले साल लॉकडाउन और इस बार कर्फ्यू लगने से स्थानीय व्यापारियों के सामने दो जून की रोटी का संकट खड़ा हो गया है. बैंक ऋण के ब्याज दर में निरन्तर वृद्धि हो रही है. प्रधान संगठन मीडिया प्रभारी योगेन्द्र नेगी ने बताया कि साल भर सैलानियों से गुलजार रहने वाली तुंगनाथ घाटी में सन्नाटा पसरा हुआ है.

रुद्रप्रयाग: कोरोना की पहली लहर ने उत्तराखंड में पर्यटन कारोबार की कमर पूरी तरह तोड़ दी थी. हालांकि बाद में कोरोना का असर जैसे ही कम हुआ तो पर्यटकों ने उत्तराखंड की हसीन वादियों का रुख करना शुरू किया. अब कोरोना की दूसरी लहर ने फिर से पर्यटन कारोबार को पटरी से उतार दिया है. यदि जल्द ही हालात सामान्य नहीं हुए तो पर्यटन कारोबार से जुड़े लोगों के सामने रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो जाएगा.

पर्यटन को चौपट कर गयी कोरोना की दूसरी लहर.

आगामी 17 मई को पंच केदारों में तृतीय केदार के नाम से विख्यात भगवान तुंगनाथ के कपाट खोलने के लिए शासन-प्रशासन स्तर से क्या गाइडलाइन जारी होगी, इसके बारे में कुछ नहीं कहा जा सकता है. लेकिन व्यापारियों को उम्मीद थी कि कपाट खुलने के बाद क्षेत्र का पर्यटन व्यवसाय लौट सकता है. हालांकि अभी जिस तरह से सरकार ने सख्ती करनी शुरू कर दी है और कोरोना की दूसरी लहर अपना असर दिखा रही है, उसने पर्यटन कारोबारियों की चिंता बढ़ा दी हैं.

पढ़ें- प्रतीकात्मक स्नान कर रहे संत, अभी तक 19 हजार श्रद्धालुओं ने लगाई गंगा में डुबकी

स्थानीय पर्यटन कारोबारियों की मानें तो पिछले साल तुंगनाथ घाटी में दिसंबर और जनवरी महीने में बर्फबारी अच्छी नहीं होने के कारण बहुत की कम पर्यटक यहां आए थे. स्थानीय व्यापारियों को उम्मीद थी कि मैदानी क्षेत्रों में गर्मी शुरू होते ही पर्यटक तुंगनाथ घाटी का ओर रुख करेंगे. लेकिन कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर आने से स्थानीय व्यापारियों के अरमानों पर पानी फिर गया.

तुंगनाथ घाटी के व्यापारी प्रदीप बैंजवाल और दिनेश बैंजवाल ने बताया कि 12 महीने पर्यटकों से गुलजार रहने वाली तुंगनाथ घाटी में कर्फ्यू के कारण सन्नाटा पसरा हुआ है. जिला पंचायत सदस्य रीना बिष्ट ने बताया कि बीते कुछ सालों में युवाओं ने बैकों से ऋण लेकर तुंगनाथ घाटी में अपना व्यवसाय शुरू किया था, मगर पिछले साल लॉकडाउन और इस बार कर्फ्यू लगने से स्थानीय व्यापारियों के सामने दो जून की रोटी का संकट खड़ा हो गया है. बैंक ऋण के ब्याज दर में निरन्तर वृद्धि हो रही है. प्रधान संगठन मीडिया प्रभारी योगेन्द्र नेगी ने बताया कि साल भर सैलानियों से गुलजार रहने वाली तुंगनाथ घाटी में सन्नाटा पसरा हुआ है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.