रुद्रप्रयाग: देहरादून में लिए गए कोरोना सैंपलिंग में पाॅजिटिव पाए जाने के बाद जिले में पहुंचे दो कोरोना पाॅजिटिव मरीजों को आइसोलेट किया गया है. जबकि बस में सवार 16 यात्रियों को भी संस्थागत क्वारंटाइन कर दिया गया है. जिसके बाद अब जिले में कोरोना मरीजों की संख्या आठ हो गई है.
बता दें 24 मई को राजधानी देहरादून में संस्थागत क्वारंटाइन किये गये जिले के दो व्यक्त्तियों का सैंपल लिया गया था. शनिवार को ही उन्हें वापस जाने की अनुमति दी गई. जिसके बाद वह बस से रुद्रप्रयाग पहुंचे थे. इसी बीच उनकी कोरोना जांच पाॅजिटिव आने पर सूचना देहरादून प्रशासन ने रुद्रप्रयाग प्रशासन को दी. जिसके बाद दोनों कोरोना पाॅजिटिव व्यक्तियों को आइसोलेशन वॉर्ड कोटेश्वर में भर्ती करा दिया गया है. जबकि उनके साथ बस में आए सभी 16 यात्रियों को संस्थागत क्वारंटाइन किया गया है.
पढ़ें- उत्तराखंडः सार्वजनिक स्थानों पर गंदगी से नाराज हाईकोर्ट, एक्ट को कड़ाई से लागू कराने के निर्देश
ये दोनों ऊखीमठ विकासखंड के निवासी हैं. रविवार को जनपद में एक और व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाया गया. यह व्यक्ति 73 वर्षीय बुजुर्ग है, जो कि नई दिल्ली से 16 दिन पहले वापस लौटा था. बुजुर्ग नगर क्षेत्र के भाणाधार स्थित पुष्पदीप होटल में संस्थागत क्वारन्टीन में था. स्वास्थ्य विभाग की ओर से 25 मई को बुजुर्ग का सैम्पल लिया गया था, जिसकी रिपोर्ट पाॅजिटिव आई है. स्वास्थ्य विभाग ने बुजुर्ग को आइसोलेशन वॉर्ड में शिफ्ट कर दिया है.
पढ़ें- अमृता रावत को लेकर कांग्रेस का सरकार पर तंज, कहा- क्या पूरी कैबिनेट होगी क्वारंटाइन?
बता दें अब जनपद में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या आठ हो गई है. मुख्य चिकित्साधिकारी डा. एसके झा ने बताया कि देहरादून से रुद्रप्रयाग आये दोनों व्यक्तियों को क्वारंटाइन किया गया है. बताया गया कि ये तीन लोग देहरादून से साथ चल थे, जिसमें से एक ऋषिकेश में ही बस से उतर गया था.