ETV Bharat / state

रुद्रप्रयाग : टैक्स कैडर सचिवों को चार माह से नहीं मिला वेतन, डीएम से लगाई गुहार - वेतन भुगतान नही.

रुद्रप्रयाग में बीते चार महीने से सहकारिता समिति में कार्यरत टैक्स कैडर सचिवों को वेतन भुगतान नहीं हुआ है. दूसरी तरफ महामारी के चलते समितियां भी बंद पड़ी है. जिससे कर्मचारियों को बुरा हाल है. ऐसे में इस कर्मचारियों ने डीएम से वेतन भुगतान को लेकर गुहार लगाई है.

Rudraprayag
वेतन भुगतान
author img

By

Published : Mar 27, 2020, 7:18 PM IST

रुद्रप्रयाग: बीते चार महीने से सहकारी समितियों में कार्यरत टैक्स कैडर सचिवों को वेतन भुगतान नहीं हो पाया है. ऐसे में अब कोरोना संक्रमण के कारण समितियां बंद पड़ी है. जिससे उनकी आर्थिक स्थिति खस्ताहाल हो चुकी है. सहकारिता समिति ने जिलाधिकारी से टैक्स कैडर सचिवों को यथाशीघ्र वेतन भुगतान करने की मांग की है.

बता दें कि रुद्रप्रयाग में तीनों विकासखंडों में 34 समितियों में 22 टैक्स कैडर सचिव कार्यरत हैं. साधन समिति सचिव परिषद के संरक्षक कृष्णानंद डिमरी ने बताया कि बीते तीन मार्च को जिला सहायक निबंधक को टैक्स कैडर सचिवों की समस्या से अवगत कराया था. तब, उन्होंने एक सप्ताह में वेतन भुगतान का आश्वासन दिया था. लेकिन अभी तक इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं हो पाई है.

ये भी पढ़ें: LOCKDOWN में सैर-सपाटा करना पड़ा महंगा, बीच सड़क पुलिस ने बनाया 'मुर्गा'

इधर, कोरोना महामारी के कारण टैक्स कैडर सचिवों पर दोहरी मार पड़ रही है. डिमरी ने बताया कि शासन से बीते माह साधन सहकारी समितियों के लिए बजट दिया था. चमोली के जिला सहकारी सचिव महाप्रबंधक ने बजट की राशि से बकाया की कटौती की गई. इसके लिए अच्छी खबर नहीं है.

ये भी पढ़ें: अल्मोड़ा: लॉकडाउन में बेजुबानों को भी खाना खिला रही पुलिस

उन्होंने जिलाधिकारी से टैक्स कैडर सचिवों का वेतन भुगतान की मांग की है.उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के कारण सरकार ने सरकार, गैर सरकारी कर्मचारियों, दिहाड़ी मजदूरों और गरीबों के लिए आर्थिक मदद और राशन की व्यवस्था की गई है. लेकिन टैक्स कैडर सचिवों की सुध नहीं ली गई है. जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल ने बताया कि इस संबंध में जिला सहायक निबंधक से जानकारी मांगी गई है.

रुद्रप्रयाग: बीते चार महीने से सहकारी समितियों में कार्यरत टैक्स कैडर सचिवों को वेतन भुगतान नहीं हो पाया है. ऐसे में अब कोरोना संक्रमण के कारण समितियां बंद पड़ी है. जिससे उनकी आर्थिक स्थिति खस्ताहाल हो चुकी है. सहकारिता समिति ने जिलाधिकारी से टैक्स कैडर सचिवों को यथाशीघ्र वेतन भुगतान करने की मांग की है.

बता दें कि रुद्रप्रयाग में तीनों विकासखंडों में 34 समितियों में 22 टैक्स कैडर सचिव कार्यरत हैं. साधन समिति सचिव परिषद के संरक्षक कृष्णानंद डिमरी ने बताया कि बीते तीन मार्च को जिला सहायक निबंधक को टैक्स कैडर सचिवों की समस्या से अवगत कराया था. तब, उन्होंने एक सप्ताह में वेतन भुगतान का आश्वासन दिया था. लेकिन अभी तक इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं हो पाई है.

ये भी पढ़ें: LOCKDOWN में सैर-सपाटा करना पड़ा महंगा, बीच सड़क पुलिस ने बनाया 'मुर्गा'

इधर, कोरोना महामारी के कारण टैक्स कैडर सचिवों पर दोहरी मार पड़ रही है. डिमरी ने बताया कि शासन से बीते माह साधन सहकारी समितियों के लिए बजट दिया था. चमोली के जिला सहकारी सचिव महाप्रबंधक ने बजट की राशि से बकाया की कटौती की गई. इसके लिए अच्छी खबर नहीं है.

ये भी पढ़ें: अल्मोड़ा: लॉकडाउन में बेजुबानों को भी खाना खिला रही पुलिस

उन्होंने जिलाधिकारी से टैक्स कैडर सचिवों का वेतन भुगतान की मांग की है.उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के कारण सरकार ने सरकार, गैर सरकारी कर्मचारियों, दिहाड़ी मजदूरों और गरीबों के लिए आर्थिक मदद और राशन की व्यवस्था की गई है. लेकिन टैक्स कैडर सचिवों की सुध नहीं ली गई है. जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल ने बताया कि इस संबंध में जिला सहायक निबंधक से जानकारी मांगी गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.