रुद्रप्रयागः केदारनाथ धाम में दो दिनों से हो रही बर्फबारी और बारिश के कारण केदारनाथ धाम में चल रहे पुनर्निर्माण कार्य प्रभावित हो रहे हैं. बर्फबारी से धाम में ठंड का प्रकोप भी काफी बढ़ गया है. दूसरी तरफ केदार घाटी में मौसम के बार-बार करवट लेने से काश्तकारों को भविष्य की चिंता सताने लगी है.
केदारघाटी में बर्फबारी से जन जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. केदारघाटी, कालीमठ घाटी, मदमहेश्वर घाटी के हिमालयी क्षेत्रों में दो दिन से हो रही बारिश और बर्फबारी के कारण तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है. हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी से केदारनाथ धाम में पुनर्निर्माण कार्य भी बाधित हो रहे हैं. वहीं 17 मई को केदारनाथ धाम के कपाट खुलने की तैयारियों में जुटे देवस्थानम बोर्ड के अधिकारियों, कर्मचारियों की समस्या बढ़ गई हैं.
ये भी पढ़ेंः ओंकारेश्वर मंदिर से केदारनाथ के लिए रवाना हुई बाबा की डोली
दूसरी तरफ तुंगनाथ घाटी, क्यूंजा घाटी सहित अधिकांश इलाकों में मौसम के बार-बार बदलने से काश्तकारों की चिंता भी बढ़ गई है. काश्तकारों को मौसम के बदलते मिजाज से गेहूं और अन्य फसलों के बर्बाद होने का डर सता रहा है.