रुद्रप्रयाग: देश के साथ ही रुद्रप्रयाग जनपद में कोरोना वायरस के कारण लाॅकडाउन होने से निर्माणाधीन मकान, होटल और लाॅज का निर्माण कार्य रूक गया है. इससे जहां एक ओर विकास की गति ठप पड़ गई है. वहीं, दूसरी तरफ स्थानीय राज मिस्त्रियों और मजदूरों की आजीविका पर भी संकट गहरा गया है. ऐसे में अगर यह लॉकडाउन ज्यादा दिनों तक चला तो गरीब मजदूरों के खाने के लाले पड़ जाएंगे.
बता दें कि कोरोना वायरस की सूचना से पहले जिले के विभिन्न गांवों में भवन निर्माण और केदारनाथ राजमार्ग पर युद्ध स्तर पर कार्य चल रहा था. साथ ही केदारघाटी में आगामी 29 अप्रैल से शुरू होने वाली केदारनाथ धाम की यात्रा को लेकर कई होटल और लाॅज का निर्माण कार्य भी चल रहा था. लेकिन, कोरोना वायरस के कारण लाॅकडाउन होने से सभी निर्माणकार्य ठप है.
पढ़ें- लॉकडाउन' में मेयर अनीता शर्मा ने संभाला मोर्चा, असहाय लोगों के लिए बनी 'अन्नदाता'
वहीं, इन निर्माणाधीन मकानों, होटलों और लाॅज का निर्माण कार्य रुकने का मुख्य कारण सीमेंट, सरिया, बजरी और ईटों की सप्लाई है, क्योंकि कोरोना वायरस के कारण पूरे भारत में धारा 144 लागू है. सामाजिक कार्यकर्ता मोहित प्रसाद ने बताया कि निर्माणाधीन मकानों के निर्माण कार्यों पर विराम तो लगा है. लेकिन, राष्ट्रहित में लाॅकडाउन का पालन करना जरूरी है. केदारघाटी में निर्माण कार्य लाॅकडाउन के कारण जरुर रुक गए हैं. जिससे कुछ लोगों की आजीविका प्रभावित हुई है.