रुद्रप्रयाग: जिला प्रभारी देवेंद्र बिस्सा ने केदारनाथ विधानसभा क्षेत्र (Kedarnath Assembly Constituency) के चोपता ब्लॉक में युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं (Congress workers) की बैठक ली. इस दौरान केदारनाथ विधायक मनोज रावत (Kedarnath MLA Manoj Rawat) के कार्यों से प्रभावित होकर 15 युवाओं ने कांग्रेस की सदस्यता ली.
बैठक में निर्णय लिया गया कि जिले की हर न्याय पंचायत में कांग्रेस पद यात्रा निकालेगी. वहीं, केदारनाथ विधायक मनोज रावत ने चोपता न्याय पंचायत (Chopta Nyay Panchayat) से कांग्रेस का झंडा दिखाकर पद यात्रा का शुभारंभ किया.
एआईसीसी कोऑर्डिनेटर देवेंद्र बिस्सा (AICC Coordinator Devendra Bissa) ने पार्टी पदाधिकारियों के साथ तल्लानागपुर के चोपता में बैठक की. इस दौरान कांग्रेस पदाधिकारियों को रुद्रप्रयाग जिले की हर न्याय पंचायत में पद यात्रा निकालने को कहा गया. इस मौके पर प्रभारी देवेंद्र बिस्सा ने 15 युवाओं को कांग्रेस की सदस्यता (Congress membership) ग्रहण कराई.
बिस्सा ने कहा कि संगठन की मजबूती के लिए कार्यकर्ता और पदाधिकारी सोशल मीडिया (social media) पर केदारनाथ विधानसभा क्षेत्र में होने वाले कार्यों को जन-जन तक पहुंचाएंगे. उन्होंने कोरोना के समय युवा कांग्रेस द्वारा किए गए उत्कृष्ट कार्यों की सराहना की.
ये भी पढ़ें: उत्तराखंड कांग्रेस में बड़े बदलाव की सुगबुगाहट, जल्द मिल सकते हैं नए प्रदेश अध्यक्ष
विधायक मनोज रावत ने कहा कि युवा कांग्रेस केदारनाथ आपदा (Kedarnath disaster) हो या देश के किसी भी संकट में सबसे पहले खड़े होकर लोगों की मदद करने का कार्य करती है. यहां जितने भी युवा कांग्रेस परिवार में शामिल हुए हैं, उनका हृदय से स्वागत है. युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष संतोष रावत ने सभी युवाओं को 2022 चुनाव के लिए घर-घर जाकर कांग्रेस के लिए प्रचार करने पर जोर दिया.
युवा कांग्रेस जिले के गांव-गांव जाकर पद यात्रा के माध्यम से भाजपा सरकार की नाकामी को जनता के बीच रखेगी. साथ ही कांग्रेस की नीति और विचारधारा को लोगों तक पहुंचाने का काम करेगी. हर बूथ पर सोशल मीडिया टीम तैयार की जाएगी. इसके लिए संपन्न नेगी को चोपता ब्लॉक का प्रभारी बनाया गया.