ETV Bharat / state

मिशन 2022: गणेश गोदियाल का सरकार पर प्रहार, कार्यकर्ताओं को दिया चुनावी मंत्र

रुद्रप्रयाग पहुंचे कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने भाजपा सरकार पर जमकर प्रहार किया. साथ ही आगामी चुनाव को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं से एकजुट होने का आह्वान किया.

congress-state-president-ganesh-godiyal
गणेश गोदियाल का सरकार पर प्रहार
author img

By

Published : Aug 22, 2021, 6:50 PM IST

रुद्रप्रयाग: कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद गणेश गोदियाल पहली बार रुद्रप्रयाग पहुंचे. इस दौरान नगरपालिका के बारात घर में उन्होंने आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर कार्यकर्ताओं में जोश भरा. उन्होंने कांग्रेस कार्यकर्ताओं से एकजुट होकर पार्टी के लिये कार्य करने का आह्वान किया और कार्यकर्ता को सरकार की जन विरोधी नीतियों से जनता को अवगत कराने को कहा.

इस दौरान उन्होंने भाजपा सरकार में जमकर निशाना साधा. गणेश गोदियाल ने कहा कि प्रदेश का विकास रसातल में चला गया है. ऐसे में विधानसभा चुनाव 2022 को फतह करने के लिये कांग्रेस कार्यकर्ता अभी से तैयार हो जाए. कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन में उन्होंने कहा कि भाजपा की जनविरोधी नीतियों से आम जनता परेशान है. भाजपा प्रदेश का विकास करने के लिए मात्र मुख्यमंत्री बदलने में लगी हुई है. आम जनता भाजपा से त्रस्त है और प्रदेश में सत्ता परिवर्तन करना चाहती है.

गणेश गोदियाल का सरकार पर प्रहार

कांग्रेस के पास सत्ता में काबिज होने का यह अच्छा मौका है. गोदियाल ने कहा कि भाजपा के पांच साल का कार्यकाल पूरा होने में अभी कुछ माह का बचा है. और तीन-तीन मुख्यमंत्री बदले गये हैं. अभी भी कुछ पता नहीं है कि चौथा मुख्यमंत्री कब बनाया जाए. भाजपा सरकार में महंगाई की मार से आम जनता की कमर टूट रही है. पेट्रोल, डीजल से लेकर घरेलू तेल की कीमतें आसमान छू रहीं हैं. आज गरीब के बस में रसोई गैस भराना नहीं है.

ये भी पढ़ें: चुनावी समर में फ्री की घोषणाएं बनी 'हथियार', वोटरों को लुभाने में जुटी पार्टियां

उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव 2022 के लिये कार्यकर्ता अभी से कमर कस लें. जिसे भी पार्टी अपना प्रत्याशी घोषित करेगी, कार्यकर्ताओं को उसके लिये एकजुटता से कार्य करना होगा. प्रदेश अध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया है कि वह निस्वार्थ भाव से पार्टी के लिये कार्य करें. पार्टी के लिये समर्पित भाव से कार्य करने वाले व्यक्ति को पार्टी में उचित सम्मान दिया जायेगा.

उन्होंने कहा कि पार्टी हित में सभी कार्यकर्ताओं का एकजुट होना आवश्यक है. केदारनाथ विधायक मनोज रावत ने कहा कि भाजपा प्रदेश का विकास करने का बजाय, प्रदेश का विनाश करने पर तुली हुई है. जनता इतनी आहत है कि जगह-जगह आंदोलन किये जा रहे हैं.

रुद्रप्रयाग: कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद गणेश गोदियाल पहली बार रुद्रप्रयाग पहुंचे. इस दौरान नगरपालिका के बारात घर में उन्होंने आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर कार्यकर्ताओं में जोश भरा. उन्होंने कांग्रेस कार्यकर्ताओं से एकजुट होकर पार्टी के लिये कार्य करने का आह्वान किया और कार्यकर्ता को सरकार की जन विरोधी नीतियों से जनता को अवगत कराने को कहा.

इस दौरान उन्होंने भाजपा सरकार में जमकर निशाना साधा. गणेश गोदियाल ने कहा कि प्रदेश का विकास रसातल में चला गया है. ऐसे में विधानसभा चुनाव 2022 को फतह करने के लिये कांग्रेस कार्यकर्ता अभी से तैयार हो जाए. कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन में उन्होंने कहा कि भाजपा की जनविरोधी नीतियों से आम जनता परेशान है. भाजपा प्रदेश का विकास करने के लिए मात्र मुख्यमंत्री बदलने में लगी हुई है. आम जनता भाजपा से त्रस्त है और प्रदेश में सत्ता परिवर्तन करना चाहती है.

गणेश गोदियाल का सरकार पर प्रहार

कांग्रेस के पास सत्ता में काबिज होने का यह अच्छा मौका है. गोदियाल ने कहा कि भाजपा के पांच साल का कार्यकाल पूरा होने में अभी कुछ माह का बचा है. और तीन-तीन मुख्यमंत्री बदले गये हैं. अभी भी कुछ पता नहीं है कि चौथा मुख्यमंत्री कब बनाया जाए. भाजपा सरकार में महंगाई की मार से आम जनता की कमर टूट रही है. पेट्रोल, डीजल से लेकर घरेलू तेल की कीमतें आसमान छू रहीं हैं. आज गरीब के बस में रसोई गैस भराना नहीं है.

ये भी पढ़ें: चुनावी समर में फ्री की घोषणाएं बनी 'हथियार', वोटरों को लुभाने में जुटी पार्टियां

उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव 2022 के लिये कार्यकर्ता अभी से कमर कस लें. जिसे भी पार्टी अपना प्रत्याशी घोषित करेगी, कार्यकर्ताओं को उसके लिये एकजुटता से कार्य करना होगा. प्रदेश अध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया है कि वह निस्वार्थ भाव से पार्टी के लिये कार्य करें. पार्टी के लिये समर्पित भाव से कार्य करने वाले व्यक्ति को पार्टी में उचित सम्मान दिया जायेगा.

उन्होंने कहा कि पार्टी हित में सभी कार्यकर्ताओं का एकजुट होना आवश्यक है. केदारनाथ विधायक मनोज रावत ने कहा कि भाजपा प्रदेश का विकास करने का बजाय, प्रदेश का विनाश करने पर तुली हुई है. जनता इतनी आहत है कि जगह-जगह आंदोलन किये जा रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.