ETV Bharat / state

रुद्रप्रयाग विधानसभा से कांग्रेस ने थपलियाल पर खेला दांव, समर्थकों में उत्साह

author img

By

Published : Jan 23, 2022, 4:56 PM IST

Updated : Jan 23, 2022, 6:52 PM IST

कांग्रेस ने इस बार रुद्रप्रयाग विधानसभा सीट पर प्रदीप थपलियाल को प्रत्याशी बनाया है. प्रदीप थपलियाल ने साल 2017 चुनाव में कांग्रेस के खिलाफ चुनाव लड़ा था. वहीं, प्रदीप थपलियाल को टिकट मिलने से उनके समर्थकों में खुशी की लहर है.

Pradeep Thapliya
कांग्रेस प्रत्याशी प्रदीप थपलियाल

रुद्रप्रयाग: उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में रुद्रप्रयाग विधानसभा सीट से बीजेपी ने जहां भरत सिंह चौधरी पर दोबारा भरोसा जताया है. तो वहीं, कांग्रेस ने जखोली ब्लॉक प्रमुख प्रदीप थपलियाल (Congress candidate Pradeep Thapliyal) पर दांव खेला है. ये वही प्रदीप थपलियाल हैं, जिन्होंने साल 2017 में कांग्रेस से बगावत करके कांग्रेस प्रत्याशी के खिलाफ चुनाव लड़ा था. यही कारण था कि कांग्रेस में फूट पड़ गई थी और कांग्रेस प्रत्याशी को हार का मुंह देखना पड़ा था.

चुनाव हारने के बाद प्रदीप थपलियाल फिर से कांग्रेस में शामिल हो गये, जिसका फायदा उन्हें इस बार मिला है. कांग्रेस ने पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष लक्ष्मी राणा, मातबर सिंह कंडारी, अंकुर रौथाण सहित अन्य दावेदारों को किनारे कर बागी प्रदीप थपलियाल पर दांव खेला है. उन्हें टिकट मिलने के बाद उनके समर्थकों में खुशी बनी हुई है.

बता दें, प्रदीप थपलियाल विकासखंड जखोली के निवासी हैं. जिला पंचायत उपाध्यक्ष और कांग्रेस पार्टी के जिलाध्यक्ष जैसे पदों पर रहने के साथ-साथ वर्तमान में जखोली ब्लॉक की 108 ग्राम पंचायतों का प्रतिनिधित्व करते हुए जखोली ब्लॉक के क्षेत्र पंचायत प्रमुख पद पर हैं. इन्हें पंचायतों में उत्कृष्ट कार्य करने पर भारत सरकार की ओर से देश का सर्वश्रेष्ठ पंचायत पुरस्कार पंडित दीनदयाल उपाध्याय पंचायत सशक्तिकरण पुरस्कार 2020 से नवाजा गया.

पढ़ें- सुमित ही इंदिरा हृदयेश के राजनीतिक उत्तराधिकारी होंगे, कांग्रेस ने हल्द्वानी से टिकट

प्रदीप थपलियाल छात्र राजनीति से लेकर जिला पंचायत रुद्रप्रयाग व क्षेत्र पंचायत जखोली के अलावा कांग्रेस संगठन में जिलाध्यक्ष पद पर रह चुके हैं. टिकट मिलने के बाद उनके समर्थकों में खासा उत्साह बना हुआ है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने जो भरोसा उन पर जताया है, उस पर खरा उतरने का पूरा प्रयास किया जायेगा. जिला संगठन को साथ लेकर चुनाव लड़ा जायेगा.

प्रदीप थपलियाल ने कहा कि इस बार बीजेपी को जड़ से उखाड़ फेंकने का मन जनता बना चुकी है. इस बार प्रदेश में कांग्रेस की सरकार आ रही है. रुद्रप्रयाग विधानसभा की जनता में बीजेपी प्रत्याशी के खिलाफ भारी आक्रोश है.

यूकेडी ने भी खोले पत्ते: रुद्रप्रयाग विधानसभा सीट पर यूकेडी ने भी अपने पत्ते खोल दिए हैं. भाजपा ने रुद्रप्रयाग विधानसभा से भरत सिंह चौधरी को प्रत्याशी घोषित किया है. तो वहीं, यूकेडी ने युवा मोहित डिमरी पर भरोसा जताया है. इसके अलावा कांग्रेस ने ब्लॉक प्रमुख जखोली प्रदीप थपलियाल पर दांव खेला गया है.

उधर, टिकट बंटवारे के बाद कांग्रेस के दावेदारों ने बगावत शुरू कर दी है. उन्होंने पार्टी हाईकमान पर नाराजगी जताते हुए बगावती व्यक्ति को टिकट दिये जाने पर रोष जताया है. ऐसे में कांग्रेस प्रत्याशी की डगर मुश्किलों में दिखाई दे रही है. बताया जा रहा है कि कांग्रेस के बगावती कार्यकर्ता संयुक्त रूप से अपना प्रत्याशी खड़ा करने के मूड में हैं.

रुद्रप्रयाग: उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में रुद्रप्रयाग विधानसभा सीट से बीजेपी ने जहां भरत सिंह चौधरी पर दोबारा भरोसा जताया है. तो वहीं, कांग्रेस ने जखोली ब्लॉक प्रमुख प्रदीप थपलियाल (Congress candidate Pradeep Thapliyal) पर दांव खेला है. ये वही प्रदीप थपलियाल हैं, जिन्होंने साल 2017 में कांग्रेस से बगावत करके कांग्रेस प्रत्याशी के खिलाफ चुनाव लड़ा था. यही कारण था कि कांग्रेस में फूट पड़ गई थी और कांग्रेस प्रत्याशी को हार का मुंह देखना पड़ा था.

चुनाव हारने के बाद प्रदीप थपलियाल फिर से कांग्रेस में शामिल हो गये, जिसका फायदा उन्हें इस बार मिला है. कांग्रेस ने पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष लक्ष्मी राणा, मातबर सिंह कंडारी, अंकुर रौथाण सहित अन्य दावेदारों को किनारे कर बागी प्रदीप थपलियाल पर दांव खेला है. उन्हें टिकट मिलने के बाद उनके समर्थकों में खुशी बनी हुई है.

बता दें, प्रदीप थपलियाल विकासखंड जखोली के निवासी हैं. जिला पंचायत उपाध्यक्ष और कांग्रेस पार्टी के जिलाध्यक्ष जैसे पदों पर रहने के साथ-साथ वर्तमान में जखोली ब्लॉक की 108 ग्राम पंचायतों का प्रतिनिधित्व करते हुए जखोली ब्लॉक के क्षेत्र पंचायत प्रमुख पद पर हैं. इन्हें पंचायतों में उत्कृष्ट कार्य करने पर भारत सरकार की ओर से देश का सर्वश्रेष्ठ पंचायत पुरस्कार पंडित दीनदयाल उपाध्याय पंचायत सशक्तिकरण पुरस्कार 2020 से नवाजा गया.

पढ़ें- सुमित ही इंदिरा हृदयेश के राजनीतिक उत्तराधिकारी होंगे, कांग्रेस ने हल्द्वानी से टिकट

प्रदीप थपलियाल छात्र राजनीति से लेकर जिला पंचायत रुद्रप्रयाग व क्षेत्र पंचायत जखोली के अलावा कांग्रेस संगठन में जिलाध्यक्ष पद पर रह चुके हैं. टिकट मिलने के बाद उनके समर्थकों में खासा उत्साह बना हुआ है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने जो भरोसा उन पर जताया है, उस पर खरा उतरने का पूरा प्रयास किया जायेगा. जिला संगठन को साथ लेकर चुनाव लड़ा जायेगा.

प्रदीप थपलियाल ने कहा कि इस बार बीजेपी को जड़ से उखाड़ फेंकने का मन जनता बना चुकी है. इस बार प्रदेश में कांग्रेस की सरकार आ रही है. रुद्रप्रयाग विधानसभा की जनता में बीजेपी प्रत्याशी के खिलाफ भारी आक्रोश है.

यूकेडी ने भी खोले पत्ते: रुद्रप्रयाग विधानसभा सीट पर यूकेडी ने भी अपने पत्ते खोल दिए हैं. भाजपा ने रुद्रप्रयाग विधानसभा से भरत सिंह चौधरी को प्रत्याशी घोषित किया है. तो वहीं, यूकेडी ने युवा मोहित डिमरी पर भरोसा जताया है. इसके अलावा कांग्रेस ने ब्लॉक प्रमुख जखोली प्रदीप थपलियाल पर दांव खेला गया है.

उधर, टिकट बंटवारे के बाद कांग्रेस के दावेदारों ने बगावत शुरू कर दी है. उन्होंने पार्टी हाईकमान पर नाराजगी जताते हुए बगावती व्यक्ति को टिकट दिये जाने पर रोष जताया है. ऐसे में कांग्रेस प्रत्याशी की डगर मुश्किलों में दिखाई दे रही है. बताया जा रहा है कि कांग्रेस के बगावती कार्यकर्ता संयुक्त रूप से अपना प्रत्याशी खड़ा करने के मूड में हैं.

Last Updated : Jan 23, 2022, 6:52 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.