रुद्रप्रयाग: उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के लिए रुद्रप्रयाग विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी प्रदीप थपलियाल (Congress candidate Pradeep Thapliyal) एवं उक्रांद प्रत्याशी मोहित डिमरी (UKD candidate Mohit Dimri) ने नामांकन किया है. दोनों के साथ पार्टी कार्यकर्ता एवं समर्थक मौजूद रहे. इस बार यूकेडी को तीसरे मोर्चे के रूप में जनता देख रही है. पार्टी की ओर से युवा प्रत्याशी बनाये जाने से कार्यकर्ताओं में भी खुशी देखी जा रही है. वहीं, कांग्रेस से बगावत कर पूर्व मंत्री मातबर सिंह कंडारी भी मैदान में कूद गये हैं.
बता दें, विधानसभा चुनाव को लेकर प्रत्याशी नामांकन कर रहे हैं. गुरुवार को रुद्रप्रयाग विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी प्रदीप थपलियाल, यूकेडी से मोहित डिमरी, कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया से सुधीर रौथाण, न्याय धर्म सभा से लक्ष्मण सिंह रावत ने नामांकन पत्र दाखिल किए हैं. नामांकन के बाद कांग्रेस प्रत्याशी प्रदीप थपलियाल ने कहा कि भाजपा की नीतियों से जनता परेशान हो चुकी है.
उन्होंने कहा कि प्रदेश में डबल इंजन की सरकार फेल साबित हो चुकी है. इन 5 सालों में विधानसभा में एक भी विकास कार्य नहीं हुआ है. भाजपा की नीतियों से हर वर्ग परेशान है. वहीं, यूकेडी नेता मोहित डिमरी ने कहा कि विधानसभा रुद्रप्रयाग की जनता बदलाव चाहती है. प्रदेश में दो बार भाजपा और दो बार कांग्रेस को जनता मौका दे चुकी है. अब जनता का मन यूकेडी की ओर है.
पढ़ें- चौबट्टाखाल सीट: सतपाल महाराज के सामने कहीं कांग्रेस के 'केसर' की रंगत न पड़ जाए फीकी
रोहित डिमरी ने कहा कि उन्होंने एक शपथ पत्र जारी किया है, जिसमें उन्होंने जीतने के बाद अपने वेतन का 60 फीसदी हिस्सा गरीब बच्चों की शिक्षा, स्वास्थ्य के साथ ही निराश्रित, विधवा, असहाय और दिव्यांग लोगों के हित में खर्च करने की बात कही है. उन्होंने कहा कि शहीदों और आंदोलनकारियों की भावना के अनुरूप राज्य बनाना है.
उन्होंने कहा कि 7 सालों से जिले में सैनिक स्कूल का निर्माण कार्य ठप पड़ा है, जबकि कृषि महाविद्यालय का कार्य भी बंद है. इसके अलावा विधानसभा में सड़क, स्वास्थ्य, रोजगार, शिक्षा जैसे मुद्दे हावी हैं, जिन पर कार्य करने की जरूरत है. वहीं, दूसरी ओर केदारनाथ विधानसभा से आप प्रत्याशी सुमन्त तिवारी एवं पीपूल्स पार्टी ऑफ इंडिया डेमोक्रेटी से मनोज कुमार ने नामांकन करवाया.