रुद्रप्रयाग: पुंछ जिले के नियंत्रण रेखा से सटे बलकोई चौकी में तैनात सेना के जवान की मौत की खबर मिलते ही तुंगनाथ घाटी में मातम छा गया है. सेना की तरफ से फोन से परिजनों को जवान के मौत की सूचना दी गई.
बता दें कि तुंगनाथ घाटी के गांव मक्कू गुजर ग्वाड निवासी आशीष सिंह नेगी मनकोट सेक्टर के बलकोई चौकी में तैनात थे और डयूटी के दौरान उनकी मौत हो गई थी. उनकी तैनाती 8वीं गढ़वाल राइफल में थी. वे अपने पीछे माता-पिता, पत्नी और तीन साल के बच्चे को छोड़ गए हैं.
मिली जानकारी के अनुसार आशीष सिंह नेगी सितंबर 2011 को सेना में भर्ती हुए थे. इन दिनों वे 8वीं गढ़वाल राइफल में जम्मू के पुंछ जिले के नियंत्रण रेखा से सटे मनकोट सेक्टर के बलकोई चौकी में तैनात थे. सोमवार को सेना की ओर से उनके परिजनों को फोन पर उनकी मौत की सूचना दी गयी.
पढ़ें: एम्स में फिर से शुरू होगी जनरल ओपीडी,ऑनलाइन कराना होगा रजिस्ट्रेशन
वहीं, प्रधान विजयपाल सिंह नेगी ने बताया कि आशीष सिंह नेगी की मौत की खबर सुनते ही पूरी घाटी में मातम छाया हुआ है. क्षेत्र पंचायत सदस्य जयबीर सिंह नेगी ने सूचना मिलने के बाद जवान के घर में मातम छाया हुआ है.