रुद्रप्रयाग: जिले की क्षेत्र पंचायत जखोली को पंचायती राज विभाग की ओर से भारत सरकार का प्रतिष्ठित पंडित दीनदयाल उपाध्याय पंचायत सशक्तिकरण पुरस्कार 2021 प्रदान किया गया. शनिवार को राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लाइव वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से जिला कलक्ट्रेट सभागार में आयोजित सम्मान समारोह में जिलाधिकारी मनुज गोयल ने क्षेत्र पंचायत प्रमुख जखोली प्रदीप थपलियाल को प्रशस्ति पत्र भेंट कर सम्मानित किया.
इस अवसर पर जिलाधिकारी मनुज गोयल ने प्रमुख जखोली प्रदीप थपलियाल को राष्ट्रीय स्तर पर उत्तराखंड से जखोली ब्लाॅक को पंडित दीनदयाल उपाध्याय पंचायत सशक्तिकरण पुरस्कार से सम्मानित होने पर बधाई दी. उन्होंने कहा इस पुरस्कार के तहत ब्लॉक प्रमुख को विकास कार्यों के लिए पच्चीस लाख रुपये एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाता है.
पढ़ें- राजधानी में अब रोज 10 हजार से ज्यादा होंगे RT-PCR टेस्ट, दो दिन रहेगा कर्फ्यू
ब्लाॅक प्रमुख प्रदीप थपलियाल ने सम्मानित होने पर समूचे विकासखंड जखोली की जनता व पंचायत प्रतिनिधियों का धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा जखोली विकासखंड को पहली बार राष्ट्रीय पुरस्कार से नवाजा गया है. इसके लिए वे सभी के सहयोग का आभार व्यक्त करते हैं. प्रदीप थपलियाल ने कहा कि इस पुरस्कार से सम्मानित होने पर ग्राम पंचायतों व क्षेत्र पंचायतों के विकास के लिए नई दिशा व दशा निर्धारित होगी.