रुद्रप्रयाग: ब्लॉक परिसर से मुख्य विकास अधिकारी का सरकारी वाहन गायब होने का मामला सामने आया है. प्रधान संगठनों ने इस मामले में थाने में तहरीर दी है. प्रधान संगठन की तहरीर के आधार पर पुलिस ने स्थानीय लोगों से पूछताछ शुरू कर दी है. वहीं प्रधान संगठन का कहना है कि यदि प्रशासन का रवैया इसी प्रकार रहा तो आगामी क्षेत्र पंचायत बैठक का भी बहिष्कार किया जायेगा.
दरअसल, ब्लॉक सभागार में क्षेत्र पंचायत की बैठक की बैठक आयोजित की गई थी. बैठक में अधिकारियों द्वारा सदन को सही जानकारी न देने और पिछली बैठक में दर्ज शिकायतों का निस्तारण न होने पर प्रधान संगठन आक्रोशित हो गए थे और उन्होंने बैठक का बहिष्कार करते हुए अधिकारियों के खिलाफ नारेबाजी की.
पढ़ें- प्रेमिका के साथ नया साल मनाने अल्मोड़ा पहुंचा था युवक, झगड़े के बाद खाया जहर
बैठक के बाद मुख्य विकास अधिकारी ब्लॉक परिसर में अपना सरकारी वाहन छोड़कर बाएं रास्ते से जिला मुख्यालय चले गये थे. प्रधान संगठन को जैसे ही मुख्य विकास अधिकारी के जाने की सूचना मिली तो उन्होंने ब्लॉक परिसर के मुख्य गेट पर ताला जड़कर इसकी सूचना तहसील प्रशासन के माध्यम से जिला प्रशासन को दे दी थी.
शुक्रवार मध्य रात्रि को ब्लॉक परिसर के मुख्य गेट पर लगे थाले टूटने के बाद ब्लॉक परिसर से मुख्य विकास अधिकारी के सरकारी वाहन गायब होने पर प्रधान संगठन ने थाने में तहरीर दे दी. तहरीर मिलने पर पुलिस ने मुख्य गेट का निरीक्षण किया. वहीं ये मामला पूरे जिले में चर्चा का विषय बना हुआ है.