रुद्रप्रयाग: मुख्य विकास अधिकारी भरत चंद्र भट्ट ने जिले के औद्योगिक क्षेत्र भटवाड़ी सैंण के जिला उद्योग केंद्र में विभिन्न कार्यों का निरीक्षण किया. इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी ने महिला सशक्तिकरण व बाल विकास के सहयोग से औद्योगिक क्षेत्र में चलायी जा रही केदारनाथ सोविनियर कार्यशाला का निरीक्षण भी किया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने कार्यशाला में बनाये जा रहे विभिन्न उत्पादों की जानकारी ली और राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन की महिलाओं द्वारा कार्यशाला के आरंभ से अभी तक के कार्यों का मानदेय 16 हजार रुपए का चेक जागरूक ग्राम संगठन की अध्यक्ष आशा नौटियाल व कोषाध्यक्ष बीरा देवी को दिया.
मुख्य विकास अधिकारी ने केदारनाथ सोविनियर ग्रोथ सेंटर के माध्यम से ज्यादा से ज्यादा स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को प्रशिक्षण सहित आजीविका में वृद्धि में सहायता देने के निर्देश दिए. उन्होंने ग्रोथ सेंटर के उत्पादों के लिए उचित आउटलेट व बाजार की भी व्यवस्था जिला उद्योग केन्द्र के माध्यम से कराये जाने को लेकर महाप्रबन्धक जिला उद्योग केन्द्र को निर्देशित किया.
ये भी पढ़ें : करोड़ों की लागत से बने अलकनंदा घाटों पर फैला मलबा, प्रशासन बेखबर
जिला उद्योग केंद्र के अन्तर्गत मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना में आवेदन करने वाले ग्रामीणों का भी उनके द्वारा साक्षात्कार लिया गया. वहीं, तकरीबन 35 बेरोजगारों द्वारा विभिन्न योजनाओं जैसे पशुपालन, सौर ऊर्जा, विपणन आदि के लिए आवेदन किया. कार्यक्रम में मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डाॅ रमेश सिंह नितवाल, महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र एचसी हटवाल, परियोजना अधिकारी उरेड़ा संदीप कुमार सैनी, जिला थिमैटिक विशेषज्ञ भावना पंवार सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे.