ETV Bharat / state

Saurabh Bahuguna Visit: रुद्रप्रयाग में ढाई किमी पैदल चलकर लोगों से मिले सौरभ बहुगुणा, मिला ये आशीर्वाद - Saurabh Bahuguna went on foot in Rudraprayag

नेता अपनी सादगी से ही लोगों का दिल जीत सकते हैं. ऐसा ही उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा कर रहे हैं. रुद्रप्रयाग दौरे में सौरभ ने ढाई किलोमीटर की पैदल यात्रा से लोगों का दिल जीत लिया. लोग कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा की सादगी से इतने प्रभावित हुए कि उन्हें भविष्य का मुख्यमंत्री बता दिया.

Saurabh Bahuguna Visit
सौरभ बहुगुणा दौरा
author img

By

Published : Feb 13, 2023, 7:03 AM IST

रुद्रप्रयाग: पशुपालन, दुग्ध विकास, सेवायोजन और जनपद प्रभारी मंत्री सौरभ बहुगुणा ने नगर क्षेत्र रुद्रप्रयाग का पैदल भ्रमण किया. केदारनाथ तिराहे से गुलाबराय बाजार तक भ्रमण करते हुए काबीना मंत्री ने स्थानीय लोगों के साथ ही व्यापारियों का हाथ जोड़ते हुए अभिवादन किया. इसके साथ ही युवाओं से हाथ मिलाते हुए हालचाल जाना. इस दौरान युवा कैबिनेट मंत्री का यह अंदाज लोगों को इतना पसंद आया कि उन्होंने भविष्य के लिए शुभकामनाएं तक दे डाली.

रुद्रप्रयाग में पैदल घूमे मंत्री सौरभ बहुगुणा: बता दें कि मुख्यमंत्री अंत्योदय निःशुल्क गैस रिफिल योजना का शुभारंभ करने के बाद पशुपालन, दुग्ध विकास, सेवायोजन और जनपद प्रभारी मंत्री सौरभ बहुगुणा ने नगर क्षेत्र के केदारनाथ तिराहे से गुलाबराय बाजार तक भ्रमण किया. ढाई किमी पैदल भ्रमण के दौरान उन्होंने बुजुर्गों को हाथ जोड़ते हुए नमस्कार किया तो युवाओं से हाथ मिलाकर उनका हाल-चाल जाना. साथ ही नगर क्षेत्र की समस्याओं को लेकर बातचीत भी की.

Saurabh Bahuguna Visit
मंत्री सौरभ बहुगुणा ने रुद्रप्रयाग में पैदल दौरा किया

व्यापारियों और स्थानीय लोगों से मिले सौरभ बहुगुणा: इस दौरान व्यापारियों और नगर क्षेत्र जनता ने उन्हें स्थानीय समस्याओं से रूबरू करवाया. प्रभारी मंत्री ने सभी समस्याओं को सुनने के बाद समाधान का भरोसा दिया. उन्होंने कहा कि नगर क्षेत्र की हर समस्या का हल बेहतर तरीके से किया जायेगा. सरकार हर वर्ग के विकास को लेकर कार्य कर रही है, जिसमें आप सभी का सहयोग जरूरी है. उन्होंने कहा कि जल्द ही रुद्रप्रयाग में सुरंग निर्माण होने के बाद जाम की समस्या से निजात मिल जायेगी तो मंदाकिनी-अलकनंदा नदी के संगम स्थल पर निर्माण कार्य पूरा होने के बाद रुद्रप्रयाग नगर क्षेत्र की सुंदरता पर चार चांद लग जायेंगे.

Saurabh Bahuguna Visit
रुद्रप्रयाग में लोगों से मिले सौरभ बहुगुणा

मंत्री सौरभ बहुगुणा ने विकास के लिए किया आश्वस्त: सौरभ बहुगुणा ने कहा कि जिले के विकास को लेकर प्रशासन और जनता को साथ लेकर कार्य किया जा रहा है. ऐसा विकास जनपद में पहले कभी नहीं हुआ, जो अब देखने को मिल रहा है. जिले के अंतिम छोर के व्यक्ति को भी सड़क, बिजली, पेयजल, शिक्षा जैसी मूलभूत सुविधाएं मिल रही हैं. वहीं युवा कैबिनेट मंत्री के बोलने का लहजा और उनकी सादगी लोगों को इतनी पसंद आई कि उन्होंने सौरभ बहुगुणा को भविष्य का मुख्यमंत्री तक कह डाला.
ये भी पढ़ें: Goat Scheme: गोट वैली योजना से रुकेगा पर्वतीय क्षेत्रों का पलायन: सौरभ बहुगुणा

स्थानीय जनता से मिले प्यार और स्नेह के लिए उन्होंने धन्यवाद अदा किया. इस मौके पर मंत्री सौरभ बहुगुणा के साथ पूर्व जिलाध्यक्ष दिनेश उनियाल, भाजपा युवा मोर्चा के गढ़वाल सह संयोजक विकास डिमरी, प्रधान अमित प्रदाली, युवा नेता आशीष कंडारी, आशीष नौटियाल शामिल थे.

रुद्रप्रयाग: पशुपालन, दुग्ध विकास, सेवायोजन और जनपद प्रभारी मंत्री सौरभ बहुगुणा ने नगर क्षेत्र रुद्रप्रयाग का पैदल भ्रमण किया. केदारनाथ तिराहे से गुलाबराय बाजार तक भ्रमण करते हुए काबीना मंत्री ने स्थानीय लोगों के साथ ही व्यापारियों का हाथ जोड़ते हुए अभिवादन किया. इसके साथ ही युवाओं से हाथ मिलाते हुए हालचाल जाना. इस दौरान युवा कैबिनेट मंत्री का यह अंदाज लोगों को इतना पसंद आया कि उन्होंने भविष्य के लिए शुभकामनाएं तक दे डाली.

रुद्रप्रयाग में पैदल घूमे मंत्री सौरभ बहुगुणा: बता दें कि मुख्यमंत्री अंत्योदय निःशुल्क गैस रिफिल योजना का शुभारंभ करने के बाद पशुपालन, दुग्ध विकास, सेवायोजन और जनपद प्रभारी मंत्री सौरभ बहुगुणा ने नगर क्षेत्र के केदारनाथ तिराहे से गुलाबराय बाजार तक भ्रमण किया. ढाई किमी पैदल भ्रमण के दौरान उन्होंने बुजुर्गों को हाथ जोड़ते हुए नमस्कार किया तो युवाओं से हाथ मिलाकर उनका हाल-चाल जाना. साथ ही नगर क्षेत्र की समस्याओं को लेकर बातचीत भी की.

Saurabh Bahuguna Visit
मंत्री सौरभ बहुगुणा ने रुद्रप्रयाग में पैदल दौरा किया

व्यापारियों और स्थानीय लोगों से मिले सौरभ बहुगुणा: इस दौरान व्यापारियों और नगर क्षेत्र जनता ने उन्हें स्थानीय समस्याओं से रूबरू करवाया. प्रभारी मंत्री ने सभी समस्याओं को सुनने के बाद समाधान का भरोसा दिया. उन्होंने कहा कि नगर क्षेत्र की हर समस्या का हल बेहतर तरीके से किया जायेगा. सरकार हर वर्ग के विकास को लेकर कार्य कर रही है, जिसमें आप सभी का सहयोग जरूरी है. उन्होंने कहा कि जल्द ही रुद्रप्रयाग में सुरंग निर्माण होने के बाद जाम की समस्या से निजात मिल जायेगी तो मंदाकिनी-अलकनंदा नदी के संगम स्थल पर निर्माण कार्य पूरा होने के बाद रुद्रप्रयाग नगर क्षेत्र की सुंदरता पर चार चांद लग जायेंगे.

Saurabh Bahuguna Visit
रुद्रप्रयाग में लोगों से मिले सौरभ बहुगुणा

मंत्री सौरभ बहुगुणा ने विकास के लिए किया आश्वस्त: सौरभ बहुगुणा ने कहा कि जिले के विकास को लेकर प्रशासन और जनता को साथ लेकर कार्य किया जा रहा है. ऐसा विकास जनपद में पहले कभी नहीं हुआ, जो अब देखने को मिल रहा है. जिले के अंतिम छोर के व्यक्ति को भी सड़क, बिजली, पेयजल, शिक्षा जैसी मूलभूत सुविधाएं मिल रही हैं. वहीं युवा कैबिनेट मंत्री के बोलने का लहजा और उनकी सादगी लोगों को इतनी पसंद आई कि उन्होंने सौरभ बहुगुणा को भविष्य का मुख्यमंत्री तक कह डाला.
ये भी पढ़ें: Goat Scheme: गोट वैली योजना से रुकेगा पर्वतीय क्षेत्रों का पलायन: सौरभ बहुगुणा

स्थानीय जनता से मिले प्यार और स्नेह के लिए उन्होंने धन्यवाद अदा किया. इस मौके पर मंत्री सौरभ बहुगुणा के साथ पूर्व जिलाध्यक्ष दिनेश उनियाल, भाजपा युवा मोर्चा के गढ़वाल सह संयोजक विकास डिमरी, प्रधान अमित प्रदाली, युवा नेता आशीष कंडारी, आशीष नौटियाल शामिल थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.