रुद्रप्रयाग: ब्लाॅक प्रमुख प्रदीप थपलियाल ने विकासखंड जखोली के विभिन्न गांवों का भ्रमण करते हुए रुद्रप्रयाग विधायक पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि केन्द्र पोषित योजनाओं को विधायक अपनी उपलब्धि बता रहे हैं. राज्य सेक्टर और जिला योजना से क्षेत्र में कोई भी विकास कार्य नहीं हुआ है. विधायक निधि में घोटाला किया जा रहा है. चार सालों में विधायक की ओर से रोजगार को लेकर कोई कदम नहीं उठाए गए हैं. उनके कार्यकर्ता ठेकेदारी करने में लगे हुए हैं.
बता दें कि ब्लॉक प्रमुख प्रदीप थपलियाल ने जखोली विकासखंड के गांवों का भ्रमण किया. साथ ही उन्होंने तीन दिवसीय दौरा कर जनसमस्याओं को भी सुना. इस दौरान उन्होंने कहा कि विधायक निधि की बंदरबांट की जा रही है. विधायक निधि से महिला मंगल दलों को चालीस हजार का सामान थमाकर एक लाख का बताया जा रहा है. जखोली विकासखंड में बीते चार सालों से विकास कार्य ठप पड़े हुए हैं. उन्होंने कहा कि क्षेत्र में आज भी मूलभूत सुविधाएं नहीं हैं. इसके लिए स्थानीय विधायक भरत चैधरी और प्रदेश की भाजपा सरकार जिम्ममेदार हैं.
पढ़ें- जिलासू में अलकनंदा नदी पर बनेगा एलिवेटेड ग्लास प्लेटफॉर्म, रिवर बीच होगा विकसित
वहीं, ब्लाॅक प्रमुख जखोली प्रदीप थपलियाल ने बताया कि उछना, धनकुरानी सहित सैकड़ों गांव के ग्रामीण आज भी सड़क से महरूम हैं. विकासखंड जखोली के स्कूलों की स्थिति बदहाल है. स्कूलों में न ही शिक्षक हैं और न ही संसाधन हैं. विकासखंड में जिला योजना और राज्य सेक्टर से एक भी पैंसा खर्च नहीं हुआ है. नहरों की स्थिति बदहाल है. बीते चार सालों में जखोली विकासखंड में स्थानीय विधायक की अदूरदर्शिता के कारण बेरोजगारों की फौज खड़ी हो गयी है. लाॅकडाउन के बाद गांव लौटे प्रवासियों से भी रोजगार के कोरे वादे किये जा रहे हैं.