रुद्रप्रयाग: ब्लॉक प्रमुख प्रदीप थपलियाल ने नव नियुक्त जिलाधिकारी वंदना चौहान से भेंटकर उन्हें क्षेत्र व जनपद की विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया, इस दौरान ब्लॉक प्रमुख ने जिला प्रधान संगठन के साथ दस सूत्रीय मांग पत्र भी जिलाधिकारी को सौंपा.
बता दें, जिला सभागार में शिष्टाचार भेंट करने पहुंचे ब्लॉक प्रमुख प्रदीप थपलियाल ने जिलाधिकारी वंदना चौहान को जनप्रतिनिधियों की ओर से अभिनंदन पत्र सौंपते हुए वर्तमान वैश्विक महामारी कोविड-19 के चलते जनपद व क्षेत्र में वितरित की गयी सामग्री से अवगत कराया, इस दौरान ब्लॉक प्रमुख प्रदीप थपलियाल ने जिलाधिकारी से बाहरी राज्यों से वापस अपने गांव आए प्रवासी बेरोजगारों के लिए ब्लॉक के माध्यम से संचालित स्वरोजगार योजनाओं सहित कृषि, उद्यान, बागवानी, जलागम, मनरेगा आदि योजनाओं के बारे में चर्चा की.
पढ़े- लद्दाख में चीन-भारत तनाव के मुद्दे पर राहुल गांधी ने मोदी सरकार से पूछे सवाल
वहीं, प्रधान संगठन के जिलाध्यक्ष देवेंद्र भंडारी ने भी जनपद के प्रधानों की ओर से विभिन्न समस्याओं से युक्त दस सूत्रीय मांग पत्र डीएम को सौंपते हुए कहा कि वर्तमान में कोरोना संक्रमण के चलते राज्य वित्त व 14 वें वित्त के तहत प्राप्त धनराशि को खर्च करने का अधिकार पूर्व की भांति प्रधानों को मिलना चाहिए. इस अवसर पर ब्लॉक प्रमुख प्रदीप थपलियाल के साथ प्रधान संगठन के जिलाध्यक्ष देवेंद्र भंडारी, ब्लॉक प्रधान संगठन जखोली अध्यक्ष कपिल राणा, अगस्त्यमुनि अध्यक्ष आदि मौजूद थे.