रुद्रप्रयाग: कोरोना संकट से निपटने के लिए सरकार समय-समय पर जन-जागरुकता अभियान चला रही है. रुद्रप्रयाग में भारत स्काउट एंड गाइड की टीम मैदान में उतरे हुए लोगों को जागरूक करते हुए जरूरतमंदों की मदद भी कर रही है.
भारत स्काउट एंड गाइड के पीआरओ शीशपाल पंवार के अगुवाई में एक टीम ने विकासखंड अगस्त्यमुनि के मग्वफेड, क्यार्की, गडोरा, रतूड़ा और शिवनंदी में बने क्वारंटाइन सेंटरों का भ्रमण किया. इस दौरान टीम ने सेंटरों में रह रहे प्रवासी मजदूरों को जागरूक किया और उन्हें नियमों का पालन करने की अपील की.
स्काउट एंड गाइ की टीम ने प्रवासियों को बताया कि हमारी प्रतिरोधक क्षमता कोरोना से लड़ने का अचूक हथियार है. इसके साथ ही हमें नियमित योग, शारीरिक श्रम, लेखन, पेटिंग और अध्ययन करने की भी आवश्यकता है, ताकि क्वारंटाइन के दौरान मानसिक तनाव से बचा जा सके और पूरे शरीर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार हो सके.
पढ़ें: प्राइवेट स्कूलों में हॉस्टल के लिए नई गाइडलाइन, मोबाइल होगा बैन
पीआरओ शीशपाल पंवार ने कहा कि स्काउट एवं गाइड की टीम होम क्वारंटाइन के साथ-साथ आम जन को संक्रमण से बचाव की जानकारी दे रही है. इस दौरान स्काउट टीम को संस्थागत एवं होम क्वारंटाइन प्रवासियों का सहयोग मिल रहा है.
उन्होंने बताया कि जिले में स्काउट एवं गाइड की टीम जिला कमिश्नर एसएस रावत के निर्देश पर लोगों को जागरूक कर रही है और जरूरतमंदों के बीच मास्क भी बांट रही है. स्काउट एवं गाइड के वॉलिंटियर्स अब तक लगभग दो हजार मास्क का वितरण कर चुके हैं.