रुद्रप्रयाग: जिला मुख्यालय स्थित अलकनंदा नदी पर बने बेलनी पुल का कायाकल्प होने जा रहा है. इस पुल को डोबरा चांठी पुल की तर्ज पर बनाने का कार्य शुरू हो गया है. अभी पुल के मरम्मतीकरण का कार्य जोरों पर है. इसके बाद पुल पर लाइटिंग का कार्य किया जायेगा. पुल सौन्दर्यीकरण का कार्य पूरा होने के बाद देश-विदेश के श्रद्धालुओं को यह पुल अपनी ओर आकर्षित करेगा. जिससे शहर अलग ही स्वरूप में नजर आयेगा. इससे स्थानीय स्तर पर रोजगार अवसर भी खुलेंगे.
केदारनाथ यात्रा के साथ ही केदारघाटी, तल्लानागपुर के साथ ही कार्तिक स्वामी मंदिर को जोड़ने के लिए 60 के दशक में जिला मुख्यालय में अलकनंदा नदी पर बेलनी पुल का निर्माण किया गया था. लगभग छह दशक गुजरने के बाद वर्तमान में पुल की स्थिति काफी नाजुक बनी है. जिस कारण प्रशासन ने भारी वाहनों की आवाजाही रोकने का निर्णय लिया था. केदारनाथ तिराहे एवं पुल पर बैरियर लगाकर भारी वाहनों की आवाजाही प्रतिबंधित की गई है. पुल की जर्जर स्थिति को देखते हुए जिला प्रशासन स्तर से एक सुनहरी पहल की है. डीएम डाॅ सौरभ गहरवार के निर्देश पर लोक निर्माण विभाग रुद्रप्रयाग बेलनी पुल पर सौन्दर्यीकरण का कार्य कर रहा है. पुल पर इन दिनों वाहनों की आवाजाही बंद है. यहां वाटर प्रूफ रोड बनाने का कार्य जोरों पर चल रहा है.
पढ़ें- राज्य स्थापना दिवस: 3 अरब में बना था टिहरी में देश का सबसे बड़ा डोबरा-चांठी पुल, पर्यटन को दी ऊंचाई
इस कार्य के पूरा होने के बाद पुल के चारों ओर लाइटिंग का कार्य किया जायेगा. पुल को अनेक प्रकार की रंग बिरंगी लाइटों से सजाया जायेगा. जिससे यह लोगों को अपनी ओर आकर्षित करेगा. पहले जहां बरसात के समय पुल में गंदा पानी आने से राहगीरों के साथ ही यात्रियों को मुसीबतें होती थी, वहीं अब वाटर प्रूफ सड़क तैयार होने से गंदे पानी की समस्या से निजात मिल जायेगी. पुल के रोशनी से जगमग होने के बाद रुद्रप्रयाग की सुंदरता पर चार चांद लगेंगे. इससे रुद्रप्रयाग शहर पर्यटन का केन्द्र बनेगा. इससे रोजगार के अवसर भी खुलेंगे.
पढ़ें- फसाड लाइटों से फिर जगमगाया देश का सबसे लंबा सस्पेंशन ब्रिज, पर्यटकों की उमड़ी भीड़
लोक निर्माण विभाग सहायक अभियंता संजीव सैनी ने बताया बेलनी पुल को डोबरा चांठी पुल की तर्ज पर तैयार किया जा रहा है. जिससे रात के समय पुल को देखकर लोग इसकी ओर आकर्षित होंगे. पुल पर्यटन का केन्द्र बनेगा. पुल को रोशनी से जगमग किया जायेगा. जिससे इसे देखने के लिए सैलानियों की भीड़ जुटेगी.