ETV Bharat / state

रुद्रप्रयाग में घास लेने गई दो महिलाओं पर भालू ने किया हमला, गंभीर घायल - महिलाओं पर अचानक हमला

रुद्रप्रयाग जिले के भटवाड़ी गांव में भालू ने खेतों में घास काट रही 30 वर्षीय रेखा देवी एवं 44 वर्षीय सरोजनी देवी पर अचानक हमला कर दिया. जिससे दोनों घायल हो गईं. रोती-चिल्लाती हुई दोनों महिलाओं ने भाग कर जान बचाई.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Dec 6, 2022, 12:36 PM IST

रुद्रप्रयाग: भटवाड़ी गांव में भालू ने खेतों में घास काट रही दो महिलाओं पर अचानक हमला (Bear attacks women in Bhatwadi village) कर दिया, जिससे दोनों घायल हो गईं. रोती-चिल्लाती हुई दोनों महिलाओं ने भाग कर जान बचाई. जिनका उपचार हॉस्पिटल में चल रहा है. वहीं भालू की दस्तक से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है.

जिले के भटवाड़ी गांव (Bhatwadi village in Rudraprayag) में भालू का आतंक बना हुआ है. आए दिन भालू ग्रामीणों पर जानलेवा हमला कर रहा है, जिस कारण ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ है. ग्रामीण जनता वन विभाग से बार-बार भालू के आतंक से छुटकारा दिलाने की गुजारिश कर रही है, लेकिन वन विभाग है कि ग्रामीणों की एक नहीं सुन रहा है. बता दें कि जखोली ब्लॉक के भटवाड़ी गांव में भालू के आतंक से ग्रामीण खौफजदा हैं. आए दिन भालू ग्रामीणों पर जानलेवा हमला कर रहा है, जिस कारण घास लेने जा रही महिलाओं में डर का माहौल पैदा हो गया है. भटवाड़ी गांव की पांच महिलाएं घास के लिए गांव के पास ही खेतों में गईं. इसी बीच दो महिलाएं थोड़ा नीचे की ओर घास काटने गईं जबकि तीन महिलाएं ऊपरी खेतों की ओर घास लेने गईं.
पढ़ें-अल्मोड़ा में तीन सालों में गुलदार ने 50 लोगों पर किया हमला, 6 लोगों को गंवानी पड़ी जान

इसी बीच भालू ने खेतों से निचले क्षेत्र में घास काट रही 30 वर्षीय रेखा देवी एवं 44 वर्षीय सरोजिनी देवी पर अचानक हमला कर दिया, जिससे दोनों घायल हो गईं. रोती-चिल्लाती हुई दोनों महिलाएं ऊपर की ओर भागीं. तभी तीन अन्य महिलाएं भी चिल्लाने लगीं. शोर-शराबा करने के बाद किसी तरह महिलाएं जान बचाने में कामयाब हो गईं. ग्रामीणों की मदद से दोनों घायल महिलाओं को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय लाया गया, जहां डॉक्टरों द्वारा उनका उपचार किया जा रहा है. एक महिला के सिर पर गंभीर चोटें हैं, जबकि दूसरी के मुंह और शरीर पर चोटें हैं. ग्रामीण महिला कुसमा देवी ने बताया कि गांव में पहले भी कई बार ऐसी घटनाएं हो चुकी हैं. महिलाएं अपने को सुरक्षित महसूस नहीं कर रही हैं. उन्होंने प्रशासन, वन विभाग से शीघ्र मदद और सुरक्षा की मांग की है. सीएमएस आरएस पाल ने बताया कि एक महिला के सिर पर चोट है. दूसरी के शरीर और मुंह पर चोटें आई हैं. दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

रुद्रप्रयाग: भटवाड़ी गांव में भालू ने खेतों में घास काट रही दो महिलाओं पर अचानक हमला (Bear attacks women in Bhatwadi village) कर दिया, जिससे दोनों घायल हो गईं. रोती-चिल्लाती हुई दोनों महिलाओं ने भाग कर जान बचाई. जिनका उपचार हॉस्पिटल में चल रहा है. वहीं भालू की दस्तक से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है.

जिले के भटवाड़ी गांव (Bhatwadi village in Rudraprayag) में भालू का आतंक बना हुआ है. आए दिन भालू ग्रामीणों पर जानलेवा हमला कर रहा है, जिस कारण ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ है. ग्रामीण जनता वन विभाग से बार-बार भालू के आतंक से छुटकारा दिलाने की गुजारिश कर रही है, लेकिन वन विभाग है कि ग्रामीणों की एक नहीं सुन रहा है. बता दें कि जखोली ब्लॉक के भटवाड़ी गांव में भालू के आतंक से ग्रामीण खौफजदा हैं. आए दिन भालू ग्रामीणों पर जानलेवा हमला कर रहा है, जिस कारण घास लेने जा रही महिलाओं में डर का माहौल पैदा हो गया है. भटवाड़ी गांव की पांच महिलाएं घास के लिए गांव के पास ही खेतों में गईं. इसी बीच दो महिलाएं थोड़ा नीचे की ओर घास काटने गईं जबकि तीन महिलाएं ऊपरी खेतों की ओर घास लेने गईं.
पढ़ें-अल्मोड़ा में तीन सालों में गुलदार ने 50 लोगों पर किया हमला, 6 लोगों को गंवानी पड़ी जान

इसी बीच भालू ने खेतों से निचले क्षेत्र में घास काट रही 30 वर्षीय रेखा देवी एवं 44 वर्षीय सरोजिनी देवी पर अचानक हमला कर दिया, जिससे दोनों घायल हो गईं. रोती-चिल्लाती हुई दोनों महिलाएं ऊपर की ओर भागीं. तभी तीन अन्य महिलाएं भी चिल्लाने लगीं. शोर-शराबा करने के बाद किसी तरह महिलाएं जान बचाने में कामयाब हो गईं. ग्रामीणों की मदद से दोनों घायल महिलाओं को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय लाया गया, जहां डॉक्टरों द्वारा उनका उपचार किया जा रहा है. एक महिला के सिर पर गंभीर चोटें हैं, जबकि दूसरी के मुंह और शरीर पर चोटें हैं. ग्रामीण महिला कुसमा देवी ने बताया कि गांव में पहले भी कई बार ऐसी घटनाएं हो चुकी हैं. महिलाएं अपने को सुरक्षित महसूस नहीं कर रही हैं. उन्होंने प्रशासन, वन विभाग से शीघ्र मदद और सुरक्षा की मांग की है. सीएमएस आरएस पाल ने बताया कि एक महिला के सिर पर चोट है. दूसरी के शरीर और मुंह पर चोटें आई हैं. दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.