रुद्रप्रयाग: बाबा केदार की पंचमुखी चल विग्रह उत्सव डोली अपने द्वितीय रात्रि प्रवास के लिये केदारनाथ-गौरीकुंड पैदल मार्ग के लिनचौली पहुंच चुकी है. अब बाबा केदार की डोली यहां से केदारनाथ पहुंचेगी, जिसके बाद 29 अप्रैल को सुबह 6.10 मिनट पर बाबा केदार के कपाट खोल दिये जाएंगे.
दरअसल, बाबा केदार की डोली कल अपने शीतकालीन गददीस्थल ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ से केदारनाथ धाम के लिये निकली थी. बाबा केदार की डोली ने अपना पहला रात्रि प्रवास रामपुर फाटा करने के बजाय गौरीकुंड में किया. आज बाबा की डोली दूसरे रात्रि प्रवास के लिये लिनचौली पहुंच चुकी है. कल यहां से बाबा की डोली अपने धाम केदारनाथ पहुंचेगी. जिसके बाद 29 अप्रैल को बाबा केदार के कपाट खोल दिये जाएंगे.
यह भी पढ़ें: तस्वीरों में देखें 123 साल के नैनीताल राजभवन का अद्भुत नजारा
वहीं दूसरी ओर बाबा केदार की डोली ग्लेशियरों से होकर गुजर रही है. पैदल मार्ग पर 35 से 40 फीट बड़े-बड़े ग्लेशियर बने हुए हैं. जबकि बाबा की डोली का रात्रि प्रवास आज पैदल मार्ग के भीमबली में होना था.