रुद्रप्रयाग: बाबा केदारनाथ, मदमहेश्वर और तुंगनाथ के शीतकालीन गददीस्थलों में विराजते ही जनपद में शीतकालीन यात्रा का भी आगाज हो गया है. वहीं अब श्रद्धालु एक साथ भगवान मदमहेश्वर और केदारनाथ भगवान के दर्शन ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ में कर सकेंगे.साथ ही भगवान तुंगनाथ के दर्शन श्रद्धालुओं को मक्कूमठ में होंगे. वहीं जो भक्त मदमहेश्वर, तुंगनाथ और केदारनाथ धाम जाने में असमर्थ हैं. वो सभी ओंकारेश्वर मंदिर में ही भगवान केदार के स्वरूपों के दर्शन कर अपने मन की इच्छा पूर्ण कर सकते हैं.
बता दें कि भगवान केदारनाथ और मदमहेश्वर अपने शीतकालीन गददीस्थल ओंकारेश्वर मंदिर में विराज गये हैं. जिसके चलतेम श्रद्धालु शीतकाल के छः माह तक बाबा केदार के दर्शन ओंकारेश्वर मंदिर में कर सकते हैं. इस साल भगवान केदारनाथ की यात्रा पर रिकार्ड तोड़ तीर्थ यात्री पहुंचे थे. जिसके चलते यात्रा मार्ग पर लोगों को रोजगार मिला साथ ही मंदिर समिति की आय में भी वृद्धि हुई.
ये भी पढ़े: हरिद्वार: सांभर को पकड़ने में वन विभाग के छूटे पसीने, बमुश्किल किया रेस्क्यू
जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल ने बताया कि शीतकालीन यात्रा की तैयारियां शुरू कर दी गई हैं. जिसके चलते यहां आने वाले यात्रियों को किसी भी प्रकार की दिक्कतें नहीं होंगी. यात्री त्रियुगीनारायण, ओंकारेश्वर, कालीमठ, नारायणकोटी मंदिर समूह और कार्तिक स्वामी धार्मिक स्थलों की आसानी से यात्रा कर सकते हैं.