रुद्रप्रयाग: भगवान केदारनाथ की पंचमुखी चल विग्रह डोली प्रथम पड़ाव रामपुर से विश्वनाथ मंदिर गुप्तकाशी पहुंची. कल देव डोली विश्वनाथ मंदिर से प्रस्थान कर शीतकालीन गद्दीस्थल ओंकारेश्वर मंदिर के लिए रवाना होगी. जहां विधि-विधान के साथ बाबा केदार की डोली को सभामंडप में विराजमान किया जाएगा.
बता दें बीते बृहस्पतिवार को केदारनाथ भगवान के कपाट बंद किए गए थे. इसी दिन भगवान केदारनाथ की पंचमुखी डोली प्रथम पड़ाव रामपुर पहुंची. शुक्रवार को डोली रामपुर से प्रस्थान कर विश्वनाथ मंदिर पहुंची, जहां पहले से मौजूद भक्तों ने डोली का भव्य स्वागत किया. मंदिर पहुंचने पर प्रबन्धक भगवती प्रसाद सेमवाल तथा पुजारी शशिधर लिंग ने देवडोली की अगुवाई की. कल भगवान की पंचमुखी डोली शीतकालीन गद्दीथल ओंकारेश्वर मंदिर पहुंचेगी.
यात्रा मार्ग पर जगह-जगह देव डोली का स्वागत हो रहा है. देव डोली के साथ पुजारी टी गंगाधर लिंग, मंदिर समिति देव डोली यात्रा प्रभारी प्रदीप सेमवाल, वेदपाठी स्वयंबर सेमवाल सहित मंदिर समिति के अधिकारी-कर्मचारी एवं रांसी तथा पंचगाई हक-हकूकधारी साथ चल रहे हैं. मंदिर समिति मीडिया प्रभारी डाॅ हरीश गौड़ ने बताया देव डोली के ओंकारेश्वर मंदिर पहुंचने के बाद भगवान केदारनाथ की शीतकालीन पूजाएं शुरू हो जायेंगी.