ETV Bharat / state

5 मई को ऊखीमठ से रवाना होगी बाबा केदार की डोली, आर्मी बैंड करेगा अगुवाई

डोली को रवाना करने से पहले ओंकारेश्वर मंदिर की तीन परिक्रमाएं लगाई जाती हैं.

author img

By

Published : Apr 30, 2019, 8:22 PM IST

ukhimath

रुद्रप्रयाग: पंचकेदार गद्दी स्थल ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ से बाबा केदार की पंचमुखी चल विग्रह उत्सव डोली पांच मई को केदारनाथ के लिए रवाना होगी. पहला रात्रि प्रवास डोली रामपुर-फाटा में करेगी, जिसके बाद दूसरा रात्रि प्रवास डोली का गौरीकुंड में होगा और आठ मई को डोली केदारनाथ पहुंचेगी. जिसके बाद 9 मई की सुबह 6 माह के लिए भगवान केदारनाथ के कपाट आम श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए जाएंगे.

पढ़ें- सरकार ने केदारनाथ आपदा से नहीं लिया कोई सबक, अभीतक नहीं लगी मौसम फोरकास्ट स्क्रीन

ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ में पंचाग पूजन के तहत अनेक पूजा संपन्न की जाएगी और बाद में बाबा केदार की पंचमुखी मूर्ति की डोली को विराजमान किया जायेगा. डोली को रवाना करने से पहले ओंकारेश्वर मंदिर की तीन परिक्रमाएं लगाई जाती हैं. डोली को फूल-मालाओं से सजाया जायेगा. इस दौरान हजारों की संख्या में तीर्थयात्री और स्थानीय लोग बाबा की डोली के दर्शन कर पुण्य अर्जित करते हैं. इसके बाद हजारों श्रद्धालु बाबा की डोली के साथ-साथ पैदल यात्रा करते हैं.

पढ़ें- NIT मामले में मुख्य सचिव को अवमानना नोटिस, 15 मई तक जवाब पेश करने के आदेश

हर साल की तरह इस बार भी आर्मी बैंड की धुनों से बाबा केदार डोली की अगुवाई की जायेगी. इस बार बाबा केदार की डोली की अगुवाई 10 जैकलाई रेजीमेंट की ओर से की जाएगी.

रुद्रप्रयाग: पंचकेदार गद्दी स्थल ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ से बाबा केदार की पंचमुखी चल विग्रह उत्सव डोली पांच मई को केदारनाथ के लिए रवाना होगी. पहला रात्रि प्रवास डोली रामपुर-फाटा में करेगी, जिसके बाद दूसरा रात्रि प्रवास डोली का गौरीकुंड में होगा और आठ मई को डोली केदारनाथ पहुंचेगी. जिसके बाद 9 मई की सुबह 6 माह के लिए भगवान केदारनाथ के कपाट आम श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए जाएंगे.

पढ़ें- सरकार ने केदारनाथ आपदा से नहीं लिया कोई सबक, अभीतक नहीं लगी मौसम फोरकास्ट स्क्रीन

ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ में पंचाग पूजन के तहत अनेक पूजा संपन्न की जाएगी और बाद में बाबा केदार की पंचमुखी मूर्ति की डोली को विराजमान किया जायेगा. डोली को रवाना करने से पहले ओंकारेश्वर मंदिर की तीन परिक्रमाएं लगाई जाती हैं. डोली को फूल-मालाओं से सजाया जायेगा. इस दौरान हजारों की संख्या में तीर्थयात्री और स्थानीय लोग बाबा की डोली के दर्शन कर पुण्य अर्जित करते हैं. इसके बाद हजारों श्रद्धालु बाबा की डोली के साथ-साथ पैदल यात्रा करते हैं.

पढ़ें- NIT मामले में मुख्य सचिव को अवमानना नोटिस, 15 मई तक जवाब पेश करने के आदेश

हर साल की तरह इस बार भी आर्मी बैंड की धुनों से बाबा केदार डोली की अगुवाई की जायेगी. इस बार बाबा केदार की डोली की अगुवाई 10 जैकलाई रेजीमेंट की ओर से की जाएगी.



---------- Forwarded message ---------
From: rohit dimri <rohitdimri125@gmail.com>
Date: Tue, Apr 30, 2019 at 4:32 PM
Subject: Fwd: बाबा केदार की डोली पांच मई को होगी धाम के लिए रवाना
To: <ukinput@etvbharat.com>




यह खबर इनपुट जी के संज्ञानार्थ - 

बाबा केदार की डोली पांच मई को होगी धाम के लिए रवाना 
प्रथम रात्रि प्रवास करेगी रामपुर फाटा,
सात मई को डोली गौरी माई मंदिर में करेगी विश्राम
आठ मई की शाम डोली पहुंचेगी धाम 
नौइ मई को सुबह साढ़े पांच बजे के करीब खुलेंगे बाबा केदारनाथ के कपाट 
उत्तराखण्ड 
स्लग - केदार डोली
रिपोर्ट - रोहित डिमरी/30 मई 2019/रुद्रप्रयाग/एवीबी
एंकर - पंचकेदार गद्दीस्थल ओकारेंश्वर मंदिर ऊखीमठ से बाबा केदार की पंचमुखी चल विग्रह उत्सव डोली पांच मई को केदारनाथ के लिये रवाना होगी। पहला रात्रि प्रवास डोलीे रामपुर-फाटा में करेगी, जिसके बाद दूसरा रात्रि प्रवास डोली गौरीकुंड में होगा और आठ मई को डोली केदारनाथ पहुंचेगी, जिसके बाद नौ मई की प्रातः ग्रीष्मकाल के छः माह के लिये भगवान केदारनाथ के कपाट आम श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ खोल दिये जाएंगे।
ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ में पंचाग पूजन के तहत अनेक पूजाएं संपंन की जायेंगी और बाद बाबा केदार की पंचमुखी मूर्ति को डोली को विराजमान किया जायेगा। डोली को फूल-मालाओं से सजाया जायेगा। इस दौरान हजारों संख्या में मौजूद तीर्थ यात्री एवं स्थानीय जनता बाबा की डोली के दर्शन कर पुण्य अर्जित करते हैं। बाबा केदार की डोली ओंकारेश्वर मंदिर की तीन परिक्रमाएं कर केदारनाथ के लिये रवाना होगी। हजारों श्रद्धालु बाबा की डोली के साथ-साथ पैदल यात्रा करते हैं। 
बाबा केदार की डोली छः माह तक शीतकालीन गददीस्थल ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ में प्रवास करने के बाद ग्रीष्मकाल के छः माह के लिये केदारधाम के लिये रवाना होती है। केदारनाथ रवाना होने पर शीतकालीन गददीस्थल ओंकारेश्वर मंदिर में देश-विदेश के साथ ही स्थानीय श्रद्धालुओं को भारी हुजूम उमड़ता है। यात्रा को लेकर तीर्थ यात्रियों के साथ ही स्थानीय जनता में भारी उत्साह देखने को मिलता है। हर साल की तरह इस साल भी आर्मी की बैंड धुनों से बाबा केदार की डोली की अगुवाई की जायेगी। बाबा केदार की डोली के धाम के लिये रवाना होने से पूर्व तीर्थ यात्री जमकर आर्मी बैंड की धुनों पर थिरकते हैं। इतना ही नहीं बाहरी राज्यों से आई महिलाओं पर अपने रीति-रिवाजों के अनुसार नृत्य किया जाता है, जबकि स्थानीय महिलाएं मांगलीक गीत गाकर बाबा की डोली को केदारनाथ के लिये रवाना करती हैं। इस बार बार केदार की डोली की अगुवाई 10 जैकलाई रेजीमेंट की ओर से किया जायेगा। 

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.