रुद्रप्रयाग: पंचकेदार गद्दी स्थल ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ से बाबा केदार की पंचमुखी चल विग्रह उत्सव डोली पांच मई को केदारनाथ के लिए रवाना होगी. पहला रात्रि प्रवास डोली रामपुर-फाटा में करेगी, जिसके बाद दूसरा रात्रि प्रवास डोली का गौरीकुंड में होगा और आठ मई को डोली केदारनाथ पहुंचेगी. जिसके बाद 9 मई की सुबह 6 माह के लिए भगवान केदारनाथ के कपाट आम श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए जाएंगे.
पढ़ें- सरकार ने केदारनाथ आपदा से नहीं लिया कोई सबक, अभीतक नहीं लगी मौसम फोरकास्ट स्क्रीन
ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ में पंचाग पूजन के तहत अनेक पूजा संपन्न की जाएगी और बाद में बाबा केदार की पंचमुखी मूर्ति की डोली को विराजमान किया जायेगा. डोली को रवाना करने से पहले ओंकारेश्वर मंदिर की तीन परिक्रमाएं लगाई जाती हैं. डोली को फूल-मालाओं से सजाया जायेगा. इस दौरान हजारों की संख्या में तीर्थयात्री और स्थानीय लोग बाबा की डोली के दर्शन कर पुण्य अर्जित करते हैं. इसके बाद हजारों श्रद्धालु बाबा की डोली के साथ-साथ पैदल यात्रा करते हैं.
पढ़ें- NIT मामले में मुख्य सचिव को अवमानना नोटिस, 15 मई तक जवाब पेश करने के आदेश
हर साल की तरह इस बार भी आर्मी बैंड की धुनों से बाबा केदार डोली की अगुवाई की जायेगी. इस बार बाबा केदार की डोली की अगुवाई 10 जैकलाई रेजीमेंट की ओर से की जाएगी.