रुद्रप्रयाग: कोतवाली पुलिस ने अवैध नशीले पदार्थ के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. आरोपी के पास से पुलिस को 27 किलो भांग की पत्तियां बरामद की है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आबकारी एक्ट में मुकदमा दर्ज किया है.
इस मामले में रुद्रप्रयाग एसपी नवनीत सिंह ने कहा कि जिले में अवैध नशे की तस्करी करने वालों के खिलाफ पुलिस ने इन दिनों अभियान चला रखा है. इसी कड़ी में बुधवार को रुद्रप्रयाग कोतवाली पुलिस चेकिंग कर रही थी, तभी पुलिस को भांग की पत्तियों के बारे में जानकारी मिली.
पढ़ें- उत्तराखंड में मौसम विभाग की चेतावनी, 7 से 9 अगस्त तक भारी बारिश की चेतावनी
मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने खांकरा में झील के पास बने छोटे से मकान में छापा मारा तो वहां से अलग-अलग कट्टों में 9.640 किलो, 7.95 किलो और 10.420 किलो भांग की अवैध पत्ती बरामद हुई. गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम जय बाबा पुत्र प्रेम बाबा निवासी गोपेश्वर महादेव मंदिर है. बरामद माल के आधार पर आरोपी के खिलाफ रुद्रपयाग कोतवाली में धारा 60 (ग ) आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है.