ETV Bharat / state

चारधाम यात्रा के दौरान पॉलिथीन इस्तेमाल करने वाले सावधान, पुलिस भरावा रही शपथ पत्र

author img

By

Published : Apr 28, 2019, 11:58 PM IST

चारधाम यात्रा के दौरान लोगों को स्वच्छता के प्रति भी जागरूक किया जा रहा है इसी क्रम में रविवार को पुलिस ने सोनप्रयाग व रतूड़ा में  जागरूकता अभियान चलाकर व्यापारियों से शपथ पत्र भरवाए. जिसमें जिले के पांच सौ व्यापारियों ने शपथ पत्र भरे.

केदारनाथ यात्रा को पॉलिथीन मुक्त बनाने के लिए जिला पुलिस चला रही जागरूकता अभियान.

रुद्रप्रयाग: उत्तराखंड में चारधाम यात्रा शुरू होने वाली है. जिसके लिए श्रद्धालुओं में काफी उत्साह है. वहीं प्रशासन ने भी यात्रा को लेकर लगभग सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं. साथ ही यात्रा के दौरान लोगों को स्वच्छता के प्रति भी जागरूक किया जा रहा है. वहीं केदारनाथ यात्रा को पॉलिथीन मुक्त बनाने के लिए जिला पुलिस जागरूकता अभियान चलाकर दुकानों की चेकिंग करेगी और व्यापारियों से पॉलिथीन का प्रयोग न करने की हिदायत देगी. इसी क्रम में रविवार को पुलिस ने सोनप्रयाग व रतूड़ा में जागरूकता अभियान चलाकर व्यापारियों से शपथ पत्र भरवाए. जिसमें जिले के पांच सौ व्यापारियों ने शपथ पत्र भरे.

बता दें कि जिले को पॉलिथीन मुक्त बनाने के लिए पुलिस ने जागरूकता अभियान चलाने का संकल्प लिया है. इस अभियान को सफल बनाने के लिए पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने सभी थाना व चौकी प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्र में पॉलिथीन के इस्तेमाल को लेकर वृहद रूप से जनजागरूकता अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं. साथ ही सभी दुकानों की चेकिंग अभियान चलाकर पॉलिथीन की थैलियों को जब्त करने के निर्देश दिए हैं.

ये भी पढ़े: PM मोदी के भाई पहुंचे रुद्रप्रयाग, महादेव ओंकारेश्वर के किए दर्शन

वहीं एसपी ने चारधाम यात्रा के अंतिम पड़ाव सोनप्रयाग में स्थानीय लोगों व दुकानदारों को जागरूक किया. साथ ही बताया कि अब तक पांच सौ से अधिक व्यापारियों ने शपथ पत्र भर दिए हैं. अभी जागरूकता के तौर पर अभियान चलाया जा रहा है, लेकिन यात्राकाल में पॉलिथीन का प्रयोग करने वालों के विरुद्ध सुसंगत कार्यवाही करते हुए जुर्माना भी वसूला जाएगा.

रुद्रप्रयाग: उत्तराखंड में चारधाम यात्रा शुरू होने वाली है. जिसके लिए श्रद्धालुओं में काफी उत्साह है. वहीं प्रशासन ने भी यात्रा को लेकर लगभग सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं. साथ ही यात्रा के दौरान लोगों को स्वच्छता के प्रति भी जागरूक किया जा रहा है. वहीं केदारनाथ यात्रा को पॉलिथीन मुक्त बनाने के लिए जिला पुलिस जागरूकता अभियान चलाकर दुकानों की चेकिंग करेगी और व्यापारियों से पॉलिथीन का प्रयोग न करने की हिदायत देगी. इसी क्रम में रविवार को पुलिस ने सोनप्रयाग व रतूड़ा में जागरूकता अभियान चलाकर व्यापारियों से शपथ पत्र भरवाए. जिसमें जिले के पांच सौ व्यापारियों ने शपथ पत्र भरे.

बता दें कि जिले को पॉलिथीन मुक्त बनाने के लिए पुलिस ने जागरूकता अभियान चलाने का संकल्प लिया है. इस अभियान को सफल बनाने के लिए पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने सभी थाना व चौकी प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्र में पॉलिथीन के इस्तेमाल को लेकर वृहद रूप से जनजागरूकता अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं. साथ ही सभी दुकानों की चेकिंग अभियान चलाकर पॉलिथीन की थैलियों को जब्त करने के निर्देश दिए हैं.

ये भी पढ़े: PM मोदी के भाई पहुंचे रुद्रप्रयाग, महादेव ओंकारेश्वर के किए दर्शन

वहीं एसपी ने चारधाम यात्रा के अंतिम पड़ाव सोनप्रयाग में स्थानीय लोगों व दुकानदारों को जागरूक किया. साथ ही बताया कि अब तक पांच सौ से अधिक व्यापारियों ने शपथ पत्र भर दिए हैं. अभी जागरूकता के तौर पर अभियान चलाया जा रहा है, लेकिन यात्राकाल में पॉलिथीन का प्रयोग करने वालों के विरुद्ध सुसंगत कार्यवाही करते हुए जुर्माना भी वसूला जाएगा.


मित्र पुलिस केदारनाथ यात्रा को बनायेगी पाॅलीथिन मुक्त 
रुद्रप्रयाग जिले में पुलिस ने चलाया चैकिंग अभियान, पाॅलीथिन का प्रयोग न करने की दी हिदायत 
रुद्रप्रयाग। जिले में अब पुलिस केदारनाथ यात्रा को पाॅलीथीन मुक्त बनाने को जागरूकता अभियान चलाकर दुकानों की चैकिंग भी करेगी और व्यापारियों से पाॅलीथिन जब्त कर भविष्य में किसी भी सूरत में पाॅलीथिन का प्रयोग न करने की हिदायत भी देगी। रविवार को पुलिस ने सोनप्रयाग व रतूडा में इसके प्रति जागरूकता अभियान चलाकर संबंधित व्यापारियों से शपथ पत्र भी भरवाए। अब तक जिले में पांच सौ व्यापारियों ने शपथ पत्र भरे। 
अब जिले को पाॅलीथिन मुक्त बनाने को लेकर जागरूकता अभियान चलाने का संकल्प लिया है। इस अभियान को सफल बनाने के लिए पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने समस्त थाना व चैकी प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत पाॅलिथीन का प्रयोग न करने को लेकर वृहद रूप से जनजागरुकता अभियान चलाने के निर्देश दिए। साथ सभी दुकानों की चैकिंग अभियान चलाकर पाॅलीथिन की थैलियों को जब्त करने के निर्देश भी दिए। एसपी ने स्वयं यात्रा के अंतिम पड़ाव सोनप्रयाग में पाॅलीथिन का प्रयोग न करने के लिए स्थानीय लोगों व दुकानदारों को जागरूक किया। बताया कि हालांकि पाॅलीथिन का प्रयोग करते हुए पकडे़ जाने पर जुर्माने का प्रावधान भी है, लेकिन पुलिस द्वारा चलाए जा रहे इस अभियान के तहत केवल जागरुक करते हुए पाॅलीथिन को जब्त करने की कार्यवाही की जाएगी। पुलिस लाईन रतूडा में नियुक्त कार्मिकों ने रतूड़ा क्षेत्रान्तर्गत निवासरत लोगों को पाॅलीथिन का प्रयोग न करने के प्रति जागरुक किया, बल्कि रतूड़ा बाजार व उसके आस-पास स्वच्छता अभियान चलाकर प्लास्टिक के कचरे को एकत्रित किया। इस दौरान सभी व्यापारियों व दुकानदारों से पाॅलीथिन का प्रयोग न करने सम्बन्धी शपथ पत्र भी भरवाए। अब तक पांच सौ से अधिक व्यापारियों ने शपथ पत्र भर दिए हैं। अभी जागरूकता के तौर पर अभियान चलाया जा रहा है, लेकिन यात्राकाल में पाॅलीथिन का प्रयोग करने वालों के विरुद्ध सुसंगत कार्यवाही करते हुए जुर्माना भी वसूला जाएगा। 
फोटो: सफाई अभियान चलाते पुलिस कर्मचारी एवं स्थानीय जनता 

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.