रुद्रप्रयाग: भारी बारिश के कारण अलकनंदा नदी का विकराल रूप देखने को मिल रहा है. रुद्रप्रयाग में अलकनंदा नदी से बीस मीटर की दूरी पर स्थित 15 फीट ऊंची शिवमूर्ति भी पूरी तरह से पानी में डूब गई है. इसके अलावा नदी किनारे स्थित घाटों का पानी के भीतर-कुछ अता-पता नहीं है.
बीती रात से हो रही तेज मूसलाधार बारिश के कारण अलकनंदा नदी रौद्र रूप धारण करके बह रही है. ऐसा लग रहा है मानों की नदी की तेज लहरें सबकुछ बहाने पर आमादा हों. रुद्रप्रयाग में अलकनंदा नदी से बीस मीटर की दूर पर 15 फीट ऊंची शिव मूर्ति स्थित है, लेकिन नदी का जलस्तर इतना अधिक बढ़ गया है कि शिव मूर्ति भी पानी में डूब गई है.
पढ़ें- VIDEO: बदरीनाथ हाईवे पर ऐसे ढहा पहाड़ कि उल्टे पैर दौड़ पड़े लोग
नदी किनारे करोड़ों रुपये की लागत से घाट बनाये गये हैं, लेकिन घाटों का भी पानी के बीच कुछ अता-पता नहीं है. अलकनंदा नदी का खतरे का निशान 627 मीटर है, लेकिन वर्तमान में नदी चेतावनी स्तर 626 के आस-पास बह रही है. यदि बारिश इसी प्रकार से जारी रहती है तो दिक्कतें बढ़ सकती हैं.