ETV Bharat / state

रुद्रप्रयाग में दो साल बाद ट्रेड फेयर का आयोजन, विधायक ने किया शुभारंभ

ट्रेड फेयर के संयोजक आयुष मियां ने बताया कि दो वर्ष पूर्व कोरोना महामारी के कारण मेले को स्थगित करना पड़ा था. मेले में छोटे बच्चों से लेकर महिलाओं एवं युवाओं के कई स्टॉल लगाए गए हैं. 30 अप्रैल तक गुलाबराय मैदान में मेले का आयोजन किया जायेगा.

Uttarakhand latest new
कोरोना के दो साल बाद गुलाबराय मैदान में मेले का आयोजन.
author img

By

Published : Apr 17, 2022, 8:49 PM IST

रुद्रप्रयाग: जिला मुख्यालय के गुलाबराय मैदान में आयोजित 14 दिवसीय ट्रेड फेयर मेले का विधायक रुद्रप्रयाग भरत सिंह चौधरी ने शुभारंभ किया. इस मेले में छोटे बच्चों से लेकर महिलाओं और युवाओं के लिए विशेष मनोरंजन के साधन लगाये गये हैं, जिसका वे लुत्फ उठा सकते हैं.

इस मेले का शुभारंभ करते हुए विधायक भरत सिंह चौधरी ने कहा कि कोरोना महामारी के कारण गुलाबराय मैदान में दो साल तक ट्रेड फेयर मेले का आयोजन नहीं हो सका है. इस साल स्थानीय लोगों एवं जिला प्रशासन के सहयोग से मेले का आयोजन किया गया है. यह मेला हमारी उत्सव धर्म का प्रतीक हैं. इन मेलों से सांस्कृतिक जागरूकता बनी रहती है. साथ ही व्यापारियों को सीधे ग्राहक तक पहुंचने का मौका मिलता है.

पढ़ें- हरदा की चाहत! उत्तराखंड में बने पूर्व मुख्यमंत्रियों का क्लब, बताई ये वजह

वहीं, ट्रेड फेयर के संयोजक आयुष मियां ने बताया कि दो वर्ष पूर्व कोरोना महामारी के कारण मेले को स्थगित करना पड़ा था. मेले में छोटे बच्चों से लेकर महिलाओं व युवाओं के कई स्टॉल लगाए गए हैं. 30 अप्रैल तक गुलाबराय मैदान में मेले का आयोजन किया जायेगा.

उन्होंने कहा कि इस मेले में लोगों को सस्ते दामों पर सामान उपलब्ध कराया जायेगा. साथ ही लकड़ी से बने सजावटी सामान भी मेले में सस्ते दामों पर उपलब्ध है. मेले में बच्चों के लिए झूला, चरखी, मिक्की माउस, टॉय ट्रेन की सुविधा मिलेगी. उन्होंने लोगों से मेले में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने की अपील की है.

रुद्रप्रयाग: जिला मुख्यालय के गुलाबराय मैदान में आयोजित 14 दिवसीय ट्रेड फेयर मेले का विधायक रुद्रप्रयाग भरत सिंह चौधरी ने शुभारंभ किया. इस मेले में छोटे बच्चों से लेकर महिलाओं और युवाओं के लिए विशेष मनोरंजन के साधन लगाये गये हैं, जिसका वे लुत्फ उठा सकते हैं.

इस मेले का शुभारंभ करते हुए विधायक भरत सिंह चौधरी ने कहा कि कोरोना महामारी के कारण गुलाबराय मैदान में दो साल तक ट्रेड फेयर मेले का आयोजन नहीं हो सका है. इस साल स्थानीय लोगों एवं जिला प्रशासन के सहयोग से मेले का आयोजन किया गया है. यह मेला हमारी उत्सव धर्म का प्रतीक हैं. इन मेलों से सांस्कृतिक जागरूकता बनी रहती है. साथ ही व्यापारियों को सीधे ग्राहक तक पहुंचने का मौका मिलता है.

पढ़ें- हरदा की चाहत! उत्तराखंड में बने पूर्व मुख्यमंत्रियों का क्लब, बताई ये वजह

वहीं, ट्रेड फेयर के संयोजक आयुष मियां ने बताया कि दो वर्ष पूर्व कोरोना महामारी के कारण मेले को स्थगित करना पड़ा था. मेले में छोटे बच्चों से लेकर महिलाओं व युवाओं के कई स्टॉल लगाए गए हैं. 30 अप्रैल तक गुलाबराय मैदान में मेले का आयोजन किया जायेगा.

उन्होंने कहा कि इस मेले में लोगों को सस्ते दामों पर सामान उपलब्ध कराया जायेगा. साथ ही लकड़ी से बने सजावटी सामान भी मेले में सस्ते दामों पर उपलब्ध है. मेले में बच्चों के लिए झूला, चरखी, मिक्की माउस, टॉय ट्रेन की सुविधा मिलेगी. उन्होंने लोगों से मेले में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने की अपील की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.