ETV Bharat / state

बारिश थमने के बाद केदारनाथ में फिर बढ़ी श्रद्धालुओं की संख्या, 15 सितंबर तक होटल और हेली सेवा बुक - केदारनाथ हेली सेवा

पहाड़ी क्षेत्र में बारिश थमने के बाद केदारनाथ धाम में श्रद्धालुओं की संख्या उछाल आया है. हर दिन 9 हजार के करीब भक्त बाबा केदार के दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं. वहीं, 15 सितंबर तक हेली सेवा भी बुक हो चुकी है. अभी तक 11 लाख से अधिक यात्री पहुंच चुके हैं.

Kedarnath Dham
केदारनाथ धाम
author img

By

Published : Sep 11, 2022, 11:31 AM IST

Updated : Sep 11, 2022, 1:57 PM IST

केदारनाथ/रुद्रप्रयागः पहाड़ों में मॉनसून सीजन अपने अंतिम चरण में है. बारिश और भूस्खलन का दौर थमने के बाद एक बार फिर से केदारनाथ धाम यात्रा (number of devotees increased again in Kedarnath) परवान चढ़ गई है. केदारनाथ धाम आने वाले तीर्थ यात्रियों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है. केदारनाथ धाम में मई और जून महीने जैसा नजारा देखने को मिल रहा है. बाबा केदार का मंदिर परिसर भक्तों से पटा पड़ा है और यात्री दर्शनों के लिए लंबी लाइन लगा रहे हैं. अब हर दिन बाबा केदार के दरबार में 9 हजार के करीब तीर्थयात्री पहुंच रहे हैं, जबकि बाबा केदार के दरबार में अब तक 11 लाख 25 हजार श्रद्धालु मत्था टेक चुके हैं.

केदारनाथ यात्रा (Kedarnath yatra) ने एक बार फिर से तेज रफ्तार पकड़ ली है. केदारनाथ धाम पहुंचने वाले तीर्थ यात्रियों की संख्या प्रत्येक दिन 9 हजार के करीब पहुंचने लगी है. इस बार रिकॉर्ड संख्या में केदारनाथ धाम में तीर्थ यात्री पहुंचे हैं. कोरोना के बाद केदारनाथ धाम में 11 लाख से अधिक यात्री पहुंचे हैं और जिस हिसाब से यात्रियों का हुजूम उमड़ रहा है. उससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि यात्रा खत्म होने तक यात्रियों की संख्या का आंकड़ा साढ़े 13 लाख पार पहुंचेगा.

बारिश थमने के बाद केदारनाथ में फिर बढ़ी श्रद्धालुओं की संख्या.

15 सितंबर तक हेली सेवा फुलः केदारनाथ के लिए उड़ान भरने वाली सभी हेली कंपनी केदारघाटी पहुंच गई हैं और 15 सितंबर तक हेली सेवा टिकट की फुल बुकिंग है. इसके अलावा केदारनाथ धाम सहित केदारघाटी के अधिकांश होटल-लॉज भी एडवांस में बुक हो चुके हैं. अक्सर देखा गया है कि जो यात्रा मई और जून माह में चलती है. वह यात्रा बरसाती सीजन आने पर समाप्त हो जाती है और धाम आने वाले तीर्थ यात्रियों की संख्या बेहद कम हो जाती है.
ये भी पढ़ेंः केदारनाथ में DM ने पुनर्निर्माण कार्यों का किया निरीक्षण, यात्री व्यवस्थाओं को भी परखा

लेकिन इस बार ऐसा नहीं हुआ है. बरसाती सीजन में भी रिकॉर्ड यात्री धाम पहुंचे और अब भी यात्रियों के आने का सिलसिला लगातार जारी है. जबकि, अभी डेढ़ माह की यात्रा शेष बची हुई है. अब तक बाबा केदार के दरबार में 11 लाख 25 हजार से अधिक श्रद्धालु दर्शन कर चुके हैं. केदारनाथ धाम के तीर्थ पुरोहित अंकित सेमवाल ने कहा कि यहां पर छह माह नर तो छह माह देवता बाबा केदार की पूजा करते हैं. बरसात के बाद यहां आने वाले तीर्थ यात्रियों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है.

केदारनाथ में ठंड का प्रकोपः डीएम मयूर दीक्षित ने केदारनाथ आने वाले यात्रियों से अपील करते हुए कहा कि जो भी यात्री आ रहे हैं. वह प्रशासन की गाइडलाइन का पालन करें. उन्होंने कहा कि यात्रियों को खासकर पैदल यात्रा मार्ग और धाम में सफाई का विशेष ख्याल रखना है. पर्यावरण को नुकसान होने से बचाना है. इसके साथ ही तीर्थयात्रियों को अपने साथ गर्म कपड़े और स्वास्थ्य संबंधी जरूरी सामान को लेकर यात्रा करनी चाहिए. केदारनाथ में सुबह और शाम के समय ठंड अधिक है. ऐसे में तीर्थयात्रियों को अपना विशेष ख्याल रखते हुए यात्रा करनी चाहिए.

केदारनाथ/रुद्रप्रयागः पहाड़ों में मॉनसून सीजन अपने अंतिम चरण में है. बारिश और भूस्खलन का दौर थमने के बाद एक बार फिर से केदारनाथ धाम यात्रा (number of devotees increased again in Kedarnath) परवान चढ़ गई है. केदारनाथ धाम आने वाले तीर्थ यात्रियों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है. केदारनाथ धाम में मई और जून महीने जैसा नजारा देखने को मिल रहा है. बाबा केदार का मंदिर परिसर भक्तों से पटा पड़ा है और यात्री दर्शनों के लिए लंबी लाइन लगा रहे हैं. अब हर दिन बाबा केदार के दरबार में 9 हजार के करीब तीर्थयात्री पहुंच रहे हैं, जबकि बाबा केदार के दरबार में अब तक 11 लाख 25 हजार श्रद्धालु मत्था टेक चुके हैं.

केदारनाथ यात्रा (Kedarnath yatra) ने एक बार फिर से तेज रफ्तार पकड़ ली है. केदारनाथ धाम पहुंचने वाले तीर्थ यात्रियों की संख्या प्रत्येक दिन 9 हजार के करीब पहुंचने लगी है. इस बार रिकॉर्ड संख्या में केदारनाथ धाम में तीर्थ यात्री पहुंचे हैं. कोरोना के बाद केदारनाथ धाम में 11 लाख से अधिक यात्री पहुंचे हैं और जिस हिसाब से यात्रियों का हुजूम उमड़ रहा है. उससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि यात्रा खत्म होने तक यात्रियों की संख्या का आंकड़ा साढ़े 13 लाख पार पहुंचेगा.

बारिश थमने के बाद केदारनाथ में फिर बढ़ी श्रद्धालुओं की संख्या.

15 सितंबर तक हेली सेवा फुलः केदारनाथ के लिए उड़ान भरने वाली सभी हेली कंपनी केदारघाटी पहुंच गई हैं और 15 सितंबर तक हेली सेवा टिकट की फुल बुकिंग है. इसके अलावा केदारनाथ धाम सहित केदारघाटी के अधिकांश होटल-लॉज भी एडवांस में बुक हो चुके हैं. अक्सर देखा गया है कि जो यात्रा मई और जून माह में चलती है. वह यात्रा बरसाती सीजन आने पर समाप्त हो जाती है और धाम आने वाले तीर्थ यात्रियों की संख्या बेहद कम हो जाती है.
ये भी पढ़ेंः केदारनाथ में DM ने पुनर्निर्माण कार्यों का किया निरीक्षण, यात्री व्यवस्थाओं को भी परखा

लेकिन इस बार ऐसा नहीं हुआ है. बरसाती सीजन में भी रिकॉर्ड यात्री धाम पहुंचे और अब भी यात्रियों के आने का सिलसिला लगातार जारी है. जबकि, अभी डेढ़ माह की यात्रा शेष बची हुई है. अब तक बाबा केदार के दरबार में 11 लाख 25 हजार से अधिक श्रद्धालु दर्शन कर चुके हैं. केदारनाथ धाम के तीर्थ पुरोहित अंकित सेमवाल ने कहा कि यहां पर छह माह नर तो छह माह देवता बाबा केदार की पूजा करते हैं. बरसात के बाद यहां आने वाले तीर्थ यात्रियों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है.

केदारनाथ में ठंड का प्रकोपः डीएम मयूर दीक्षित ने केदारनाथ आने वाले यात्रियों से अपील करते हुए कहा कि जो भी यात्री आ रहे हैं. वह प्रशासन की गाइडलाइन का पालन करें. उन्होंने कहा कि यात्रियों को खासकर पैदल यात्रा मार्ग और धाम में सफाई का विशेष ख्याल रखना है. पर्यावरण को नुकसान होने से बचाना है. इसके साथ ही तीर्थयात्रियों को अपने साथ गर्म कपड़े और स्वास्थ्य संबंधी जरूरी सामान को लेकर यात्रा करनी चाहिए. केदारनाथ में सुबह और शाम के समय ठंड अधिक है. ऐसे में तीर्थयात्रियों को अपना विशेष ख्याल रखते हुए यात्रा करनी चाहिए.

Last Updated : Sep 11, 2022, 1:57 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.