ETV Bharat / state

केदारनाथ दर्शन के बाद लापता हुये चार यात्री, पुलिस-प्रशासन ने तेज की तलाश

author img

By

Published : Jul 15, 2020, 4:14 PM IST

Updated : Jul 15, 2020, 4:38 PM IST

केदारनाथ से लापता हुए यात्रियों को ढूंढने के लिए पुलिस-प्रशासन जोर-शोर से जुटा हुआ है. इसके लिए तीन टीमें गठित की गई हैं. ड्रोन और हेलीकॉप्टर से भी इलाके की रेकी की जा रही है.

administration-searching-to-find-missing-passengers-from-kedarnath
केदारनाथ से चार यात्री हुए लापता

रुद्रप्रयाग: केदारनाथ में दर्शन के बाद वासुकीताल से त्रियुगीनारायण ट्रैकिंग रूट पर निकले देहरादून व नैनीताल के चार लोग लापता हो गये हैं. सूचना मिलने के बाद पुलिस और रेस्क्यू की तीन टीम गठित कर रवाना कर दी गई है. ड्रोन और हेलीकॉप्टर से इलाके की रेकी की जा रही है. फिलहाल अभी तक इन चारों लोगों का पता नहीं चल पाया है.

केदारनाथ से चार यात्री हुए लापता

बताया जा रहा है कि ये हिमांशुं (28), जीतेंद्र भंडारी (34) निवासी देहरादून और मोहित भट्ट (40), जगदीश बिष्ट (47) निवासी नैनीताल के रहने वाले बीती 12 जुलाई को ई-पास के जरिए सोनप्रयाग से केदारनाथ के लिए रवाना हुए थे. 13 जुलाई को बाबा केदार के दर्शन के बाद ये चारों युवक वासुकीताल के लिए रवाना हुए. वहां से इन्हें त्रियुगीनारायण आना था. यह बात उन्होंने अपने अन्य साथी शशांक डोभाल को बताई थी. शशांक ने बताया कि वह सोनप्रयाग में उनका इंतजार करते रहे मगर देर रात तक वे लोग सोनप्रयाग नहीं पहुंचे. जिसके बाद उन्होंने सोनप्रयाग थाने में मामले की जानकारी दी.

पढ़ें-महज 30 हजार में किया विधवा का सौदा, पीड़िता ने इंसाफ के लिए लगाई गुहार

जिसके बाद थानाध्यक्ष होशियार सिंह पंखोली ने पुलिस अधीक्षक को मामले से अवगत करवाया. जिसके बाद 14 जुलाई को चारों युवकों की खोजबीन के लिए दो रेस्क्यू टीमें त्रियुगीनारायण-तोषी और तोषी से वासुकीताल ट्रैक के लिए रवाना की गई. दिनभर खोजबीन के बाद भी चारों का कोई सुराग नहीं मिला. इसके बाद बुधवार (15 जुलाई) को पुलिस ने डीडीआरएफ, एसडीआरएफ, सिविल पुलिस और तोषी के पांच युवकों की तीन टीमें गठित कर वासुकीताल-त्रियुगीनारायण ट्रैक, गौरीकुंड-खरक-वासुकीताल ट्रैक और तोषी के जंगलों में भेजी.

पढ़ें- मॉनसून में 'मौत' से घबराए प्रदेश के 369 गांव, आखिर कब होगा विस्थापन

जिलाधिकारी वंदना सिंह ने बताया कि गौरीकुंड-खरक-वासुकीताल पर भेजी गई रेस्क्यू टीम ड्रोन से भी रेकी कर रही है. इसके साथ ही हेली की मदद भी ली जा रही है. लेकिन उन्होंने कहा कि यात्रियों की खोज की जा रही है.

रुद्रप्रयाग: केदारनाथ में दर्शन के बाद वासुकीताल से त्रियुगीनारायण ट्रैकिंग रूट पर निकले देहरादून व नैनीताल के चार लोग लापता हो गये हैं. सूचना मिलने के बाद पुलिस और रेस्क्यू की तीन टीम गठित कर रवाना कर दी गई है. ड्रोन और हेलीकॉप्टर से इलाके की रेकी की जा रही है. फिलहाल अभी तक इन चारों लोगों का पता नहीं चल पाया है.

केदारनाथ से चार यात्री हुए लापता

बताया जा रहा है कि ये हिमांशुं (28), जीतेंद्र भंडारी (34) निवासी देहरादून और मोहित भट्ट (40), जगदीश बिष्ट (47) निवासी नैनीताल के रहने वाले बीती 12 जुलाई को ई-पास के जरिए सोनप्रयाग से केदारनाथ के लिए रवाना हुए थे. 13 जुलाई को बाबा केदार के दर्शन के बाद ये चारों युवक वासुकीताल के लिए रवाना हुए. वहां से इन्हें त्रियुगीनारायण आना था. यह बात उन्होंने अपने अन्य साथी शशांक डोभाल को बताई थी. शशांक ने बताया कि वह सोनप्रयाग में उनका इंतजार करते रहे मगर देर रात तक वे लोग सोनप्रयाग नहीं पहुंचे. जिसके बाद उन्होंने सोनप्रयाग थाने में मामले की जानकारी दी.

पढ़ें-महज 30 हजार में किया विधवा का सौदा, पीड़िता ने इंसाफ के लिए लगाई गुहार

जिसके बाद थानाध्यक्ष होशियार सिंह पंखोली ने पुलिस अधीक्षक को मामले से अवगत करवाया. जिसके बाद 14 जुलाई को चारों युवकों की खोजबीन के लिए दो रेस्क्यू टीमें त्रियुगीनारायण-तोषी और तोषी से वासुकीताल ट्रैक के लिए रवाना की गई. दिनभर खोजबीन के बाद भी चारों का कोई सुराग नहीं मिला. इसके बाद बुधवार (15 जुलाई) को पुलिस ने डीडीआरएफ, एसडीआरएफ, सिविल पुलिस और तोषी के पांच युवकों की तीन टीमें गठित कर वासुकीताल-त्रियुगीनारायण ट्रैक, गौरीकुंड-खरक-वासुकीताल ट्रैक और तोषी के जंगलों में भेजी.

पढ़ें- मॉनसून में 'मौत' से घबराए प्रदेश के 369 गांव, आखिर कब होगा विस्थापन

जिलाधिकारी वंदना सिंह ने बताया कि गौरीकुंड-खरक-वासुकीताल पर भेजी गई रेस्क्यू टीम ड्रोन से भी रेकी कर रही है. इसके साथ ही हेली की मदद भी ली जा रही है. लेकिन उन्होंने कहा कि यात्रियों की खोज की जा रही है.

Last Updated : Jul 15, 2020, 4:38 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.