रुद्रप्रयाग: आम आदमी पार्टी के प्रदेश सह प्रभारी राजीव चौधरी ने कहा कि अगर उनकी पार्टी सत्ता में आई तो बिजली-पानी फ्री करने के साथ-साथ देवस्थानम बोर्ड भी भंग करेगी. उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी उत्तराखंड की 70 विधासभा सीटों पर ही चुनाव लड़ेगी और 31 अक्टूबर तक सभी विधानसभा सीटों के प्रत्याशियों के नामों की सूची घोषित की जायेगी.
उन्होंने कहा कि उत्तराखंड की जनता आम आदमी पार्टी को तीसरे विकल्प के रूप में देख रही है और पार्टी पर भरोसा भी जता रही है. उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी दिल्ली के विकास मॉडल को लेकर जनता के बीच जाएगी. राजीव चौधरी ने कहा कि प्रत्येक दिन हजारों की संख्या में लोग आम आदमी पार्टी से जुड़ रहे हैं.
उन्होंने कहा कि भाजपा और कांग्रेस ने समय-समय पर सत्तासीन होकर प्रदेश का विकास करने के बजाय विनाश किया है. दोनों पार्टियों ने उत्तराखंड को कर्ज के बोझ तले धकेल दिया है. उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी अगर सत्ता में आती है, तो उत्तराखंड में बिजली और पानी को फ्री कर दिया जायेगा.
पढ़ें- मंत्री धन सिंह के सामने BJP MLA काऊ का हंगामा, कार्यकर्ताओं से जबरदस्त तू-तू मैं-मैं
उन्होंने कहा कि दोनों पार्टी के शीर्ष नेता बौखलाकर अनर्गल बयानबाजी कर रहे हैं. उत्तराखंड की बीजेपी सरकार ने देवस्थानम बोर्ड का गठन करके यहां की जनता और तीर्थ पुरोहितों के हकों को छीनने का प्रयास किया है. आम आदमी पार्टी के सत्ता में आने के बाद देवस्थानम बोर्ड को भंग किया जायेगा.