ETV Bharat / state

रुद्रप्रयाग: कोरोनाकाल में ब्लड डोनेट करने गांव से 80 किमी दूर गया युवक - Read post on facebook

पूर्व भी दर्शन कई बार ब्लड देकर लोगों की जान बचा चुके हैं. कोरोनाकाल में उनके इस कार्य की लोग जमकर तारीफ कर रहे हैं.

Youth read post on Facebook to donate blood 80 km away to Srinagar
ब्लड डोनेट करने गांव से 80 किमी दूर गया युवक.
author img

By

Published : May 13, 2021, 10:56 AM IST

रुद्रप्रयाग: एक ओर जहां कोरोना महामारी में ऐसे भी लोग हैं, जो मदद के लिए हर समय खड़े हैं. इनमें एक शख्स है दर्शन नेगी, जो एक व्यक्ति की जान बचाने के लिए ब्लड देने अपने गांव मदोला से 80 किमी दूर श्रीनगर पहुंचे. इससे पूर्व भी दर्शन कई बार ब्लड देकर लोगों की जान बचा चुके हैं.

दरअसल, सोशल एक्टिविस्ट शिवानी पांडे ने फेसबुक पोस्ट के जरिये बताया कि श्रीनगर बेस अस्पताल में किसी व्यक्ति को ओ निगेटिव ब्लड की नितांत जरूरत है. रेयर ब्लड ग्रुप होने से कोई डोनर मिल नहीं रहा था. इस पोस्ट को देखकर मदोला गांव के दर्शन नेगी ने बताया कि उनका ब्लड ग्रुप ओ निगेटिव है और वह ब्लड देना चाहते हैं.

परिजनों से बातचीत के बाद वह अपने गांव कोठगी से 80 किमी दूर श्रीनगर ब्लड डोनेट करने गए. इससे पूर्व भी दर्शन कई बार ब्लड देकर लोगों की जान बचा चुके हैं. दर्शन रिलायंस फाउंडेशन में कम्युनिटी रिसोर्स पर्सन भी हैं. साथ ही खेती-बाड़ी का भी काम करते हैं. दर्शन ने बताया कि लोगों की मदद करने से उन्हें सुकून मिलता है.जन अधिकार मंच के अध्यक्ष मोहित डिमरी ने दर्शन नेगी के इस कार्य की प्रशंसा की है.

पढ़ें: श्रीनगर के दो बड़े अस्पतालों को सौगात, 15 ICU बेड सहित ऑक्सीजल प्लांट लगाएगा रेल निगम

उन्होंने कहा कि कोरोना के कारण लोग घरों से बाहर आने से डर रहे हैं, ऐसे समय में दर्शन ने अपनी परवाह किये बिना श्रीनगर ब्लड डोनेट करने गए. युवाओं के अंदर इंसानियत ही एक बेहतर समाज का निर्माण कर सकती है. उन्होंने कहा कि कोरोना के कारण लोग अपने को असहाय महसूस कर रहे हैं. इस समय सभी लोगों को मिलजुलकर एक दूसरे का सहारा बनना है.

रुद्रप्रयाग: एक ओर जहां कोरोना महामारी में ऐसे भी लोग हैं, जो मदद के लिए हर समय खड़े हैं. इनमें एक शख्स है दर्शन नेगी, जो एक व्यक्ति की जान बचाने के लिए ब्लड देने अपने गांव मदोला से 80 किमी दूर श्रीनगर पहुंचे. इससे पूर्व भी दर्शन कई बार ब्लड देकर लोगों की जान बचा चुके हैं.

दरअसल, सोशल एक्टिविस्ट शिवानी पांडे ने फेसबुक पोस्ट के जरिये बताया कि श्रीनगर बेस अस्पताल में किसी व्यक्ति को ओ निगेटिव ब्लड की नितांत जरूरत है. रेयर ब्लड ग्रुप होने से कोई डोनर मिल नहीं रहा था. इस पोस्ट को देखकर मदोला गांव के दर्शन नेगी ने बताया कि उनका ब्लड ग्रुप ओ निगेटिव है और वह ब्लड देना चाहते हैं.

परिजनों से बातचीत के बाद वह अपने गांव कोठगी से 80 किमी दूर श्रीनगर ब्लड डोनेट करने गए. इससे पूर्व भी दर्शन कई बार ब्लड देकर लोगों की जान बचा चुके हैं. दर्शन रिलायंस फाउंडेशन में कम्युनिटी रिसोर्स पर्सन भी हैं. साथ ही खेती-बाड़ी का भी काम करते हैं. दर्शन ने बताया कि लोगों की मदद करने से उन्हें सुकून मिलता है.जन अधिकार मंच के अध्यक्ष मोहित डिमरी ने दर्शन नेगी के इस कार्य की प्रशंसा की है.

पढ़ें: श्रीनगर के दो बड़े अस्पतालों को सौगात, 15 ICU बेड सहित ऑक्सीजल प्लांट लगाएगा रेल निगम

उन्होंने कहा कि कोरोना के कारण लोग घरों से बाहर आने से डर रहे हैं, ऐसे समय में दर्शन ने अपनी परवाह किये बिना श्रीनगर ब्लड डोनेट करने गए. युवाओं के अंदर इंसानियत ही एक बेहतर समाज का निर्माण कर सकती है. उन्होंने कहा कि कोरोना के कारण लोग अपने को असहाय महसूस कर रहे हैं. इस समय सभी लोगों को मिलजुलकर एक दूसरे का सहारा बनना है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.