ETV Bharat / state

रुद्रप्रयाग: गुलदार ने किशोर पर घात लगाकर किया हमला, घायल - Rudraprayag Pathalidhar Region Leopard Terror News

पठालीधार क्षेत्र में एक गुलदार ने एक किशोर पर घात लगाकर हमला कर दिया. किशोर के शोर मचाने पर गुलदार जंगल की ओर भागा.

rudraprayag news
गुलदार ने किशोर पर घात लगाकर किया हमला
author img

By

Published : Sep 28, 2021, 12:53 PM IST

रुद्रप्रयाग: बसुकेदार तहसील के अन्तर्गत पठालीधार क्षेत्र में एक बार फिर गुलदार के आतंक से ग्रामीण दहशत में है. मंगलवार सुबह पठालीधार रोड पर दौड़ का अभ्यास कर रहे गुलदार ने एक युवक पर हमला कर उसे घायल कर दिया. घायल को स्थानीय लोग सीएचसी अगस्त्यमुनि लाये, जहां प्राथमिक उपचार करने के बाद युवक को घर भेज दिया गया है.

बसुकेदार तहसील के अन्तर्गत पठालीधर क्षेत्र में एक बार फिर से गुलदार का आतंक फैलने लगा है. अभी ज्यादा समय नहीं हुआ जब जुलाई माह में इसी क्षेत्र के सिल्ला बामण गांव में गुलदार ने एक महिला को घायल किया और कुछ दिन बाद ही इसी गांव के जाबरतोक में एक डेढ़ वर्षीय मासूम को अपना शिकार बनाया. जिसके बाद बड़ी मुश्किल से शिकारी दल ने गुलदार को मार गिराया था. तब से क्षेत्र के ग्रामीण अपने को सुरक्षित मानने लगे थे.

पढ़ें-रामनगर में 16 फीट लंबे कोबरा को किया रेस्क्यू, लोगों ने ली राहत की सांस

वहीं, आज सुबह छह बजे के आसपास पठालीधार क्षेत्र के रायड़ी ग्राम के एक युवा सागर भंडारी (16) पुत्र राजेन्द्र भंडारी पर गुलदार ने हमला कर दिया. सेना में भर्ती की तैयारी के लिए किशोर अपने दोस्तों के साथ दौड़ का अभ्यास कर रहा था, पीछे रहने पर गुलदार ने उस पर हमला कर दिया. किशोर के शोर मचाने पर उसके अन्य साथ मौके पर पहुंचे. जिसके बाद गुलदार वहां से भाग गया.

पढ़ें- हर्षिल में रास्ता भटक नाले में फंसा दिल्ली का पर्यटक, ऐसे बची जान

वहीं, इसके बाद ग्रामीण घायल किशोर को सीएचसी अगस्त्यमुनि लाये जहां उसका प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया है. सीएचसी के चिकित्सक डॉ. पुरोहित शाह ने बताया कि सागर के पांव पर चार टांके लगे हैं. रायड़ी के सामाजिक कार्यकर्ता नरेन्द्र सिंह रौथाण ने वन विभाग से एहतिहात के तौर पर क्षेत्र में पिंजरा लगाने की मांग की है. वहीं, उन्होंने युवाओं को दौड़ का अभ्यास करते हुए सजग रहने की अपील भी की है.

रुद्रप्रयाग: बसुकेदार तहसील के अन्तर्गत पठालीधार क्षेत्र में एक बार फिर गुलदार के आतंक से ग्रामीण दहशत में है. मंगलवार सुबह पठालीधार रोड पर दौड़ का अभ्यास कर रहे गुलदार ने एक युवक पर हमला कर उसे घायल कर दिया. घायल को स्थानीय लोग सीएचसी अगस्त्यमुनि लाये, जहां प्राथमिक उपचार करने के बाद युवक को घर भेज दिया गया है.

बसुकेदार तहसील के अन्तर्गत पठालीधर क्षेत्र में एक बार फिर से गुलदार का आतंक फैलने लगा है. अभी ज्यादा समय नहीं हुआ जब जुलाई माह में इसी क्षेत्र के सिल्ला बामण गांव में गुलदार ने एक महिला को घायल किया और कुछ दिन बाद ही इसी गांव के जाबरतोक में एक डेढ़ वर्षीय मासूम को अपना शिकार बनाया. जिसके बाद बड़ी मुश्किल से शिकारी दल ने गुलदार को मार गिराया था. तब से क्षेत्र के ग्रामीण अपने को सुरक्षित मानने लगे थे.

पढ़ें-रामनगर में 16 फीट लंबे कोबरा को किया रेस्क्यू, लोगों ने ली राहत की सांस

वहीं, आज सुबह छह बजे के आसपास पठालीधार क्षेत्र के रायड़ी ग्राम के एक युवा सागर भंडारी (16) पुत्र राजेन्द्र भंडारी पर गुलदार ने हमला कर दिया. सेना में भर्ती की तैयारी के लिए किशोर अपने दोस्तों के साथ दौड़ का अभ्यास कर रहा था, पीछे रहने पर गुलदार ने उस पर हमला कर दिया. किशोर के शोर मचाने पर उसके अन्य साथ मौके पर पहुंचे. जिसके बाद गुलदार वहां से भाग गया.

पढ़ें- हर्षिल में रास्ता भटक नाले में फंसा दिल्ली का पर्यटक, ऐसे बची जान

वहीं, इसके बाद ग्रामीण घायल किशोर को सीएचसी अगस्त्यमुनि लाये जहां उसका प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया है. सीएचसी के चिकित्सक डॉ. पुरोहित शाह ने बताया कि सागर के पांव पर चार टांके लगे हैं. रायड़ी के सामाजिक कार्यकर्ता नरेन्द्र सिंह रौथाण ने वन विभाग से एहतिहात के तौर पर क्षेत्र में पिंजरा लगाने की मांग की है. वहीं, उन्होंने युवाओं को दौड़ का अभ्यास करते हुए सजग रहने की अपील भी की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.