ETV Bharat / state

केदारनाथ यात्रा की तैयारियों का जायजा लेने जाएगा दल, 17 मई को खुलेंगे कपाट - Kedarnath Travel News

केदारनाथ धाम के कपाट 17 मई को खुलेंगे. कपाट खुलने की तैयारियों का जायजा लेने गुरुवार को एक दल केदारनाथ धाम जाएगा.

Chardham Yatra
केदारनाथ धाम
author img

By

Published : May 5, 2021, 7:24 PM IST

रुद्रप्रयाग: भगवान केदारनाथ धाम के कपाट खोलने की तैयारियों के लिए देवस्थानम बोर्ड का 14 सदस्यीय दल गुरुवार को केदारनाथ धाम के लिए रवाना होगा. इस मौके पर एडवांस दल केदारनाथ में बुनियादी सुविधाएं जुटाएगा. आगामी 17 मई को ग्यारहवें ज्योर्तिलिंग भगवान केदारनाथ धाम के कपाट खोले जाएंगे.

Kedarnath
17 मई को खुलेंगे केदारनाथ के कपाट.
बताते चलें कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए सरकार द्वारा फिलहाल यात्रा स्थगित कर दी गई है. मगर धाम के कपाट पूरे विधि-विधान और परम्परानुसार ही खोले जाएंगे. इधर कपाट खोलने की तैयारियों के लिए 14 सदस्यीय दल गुरुवार को शीतकालीन पूजा स्थल ओंकारेश्वर मंदिर से केदारनाथ के लिए प्रस्थान करेगा. दल में बोर्ड के अधिकारी, फार्मासिस्ट, जेई, विद्युतकर्मी और स्वयंसेवक शामिल होंगे.
Kedarnath
केदारनाथ में अभी भी बर्फ जमी है.

ये भी पढ़िए: कोरोना महामारी से चारधाम यात्रा स्थगित, तय तिथि पर ही खुलेंगे कपाट

यह दल मंदिर परिसर में साफ सफाई, रंग रोगन, विद्युत व पेयजल आपूर्ति, आवास आदि की व्यवस्थाओं को दुरुस्त करेगा. वहीं धाम में लगातार हो रही बर्फबारी के चलते इस बार भी काफी चुनौतियां होंगी. देवस्थानम बोर्ड के ईओ एनपी जमलोकी ने बताया कि गुरुवार को 14 सदस्यीय दल ऊखीमठ से केदारनाथ के लिए रवाना होगा, जो सायं तक केदारनाथ पहुंच जाएगा.

रुद्रप्रयाग: भगवान केदारनाथ धाम के कपाट खोलने की तैयारियों के लिए देवस्थानम बोर्ड का 14 सदस्यीय दल गुरुवार को केदारनाथ धाम के लिए रवाना होगा. इस मौके पर एडवांस दल केदारनाथ में बुनियादी सुविधाएं जुटाएगा. आगामी 17 मई को ग्यारहवें ज्योर्तिलिंग भगवान केदारनाथ धाम के कपाट खोले जाएंगे.

Kedarnath
17 मई को खुलेंगे केदारनाथ के कपाट.
बताते चलें कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए सरकार द्वारा फिलहाल यात्रा स्थगित कर दी गई है. मगर धाम के कपाट पूरे विधि-विधान और परम्परानुसार ही खोले जाएंगे. इधर कपाट खोलने की तैयारियों के लिए 14 सदस्यीय दल गुरुवार को शीतकालीन पूजा स्थल ओंकारेश्वर मंदिर से केदारनाथ के लिए प्रस्थान करेगा. दल में बोर्ड के अधिकारी, फार्मासिस्ट, जेई, विद्युतकर्मी और स्वयंसेवक शामिल होंगे.
Kedarnath
केदारनाथ में अभी भी बर्फ जमी है.

ये भी पढ़िए: कोरोना महामारी से चारधाम यात्रा स्थगित, तय तिथि पर ही खुलेंगे कपाट

यह दल मंदिर परिसर में साफ सफाई, रंग रोगन, विद्युत व पेयजल आपूर्ति, आवास आदि की व्यवस्थाओं को दुरुस्त करेगा. वहीं धाम में लगातार हो रही बर्फबारी के चलते इस बार भी काफी चुनौतियां होंगी. देवस्थानम बोर्ड के ईओ एनपी जमलोकी ने बताया कि गुरुवार को 14 सदस्यीय दल ऊखीमठ से केदारनाथ के लिए रवाना होगा, जो सायं तक केदारनाथ पहुंच जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.