रुद्रप्रयाग: थाना अगस्त्यमुनि के बेडूबगड़ में अधेड़ ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. सूचना पर तत्काल थानाध्यक्ष रविंद्र कुमार कौशल और पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची. पुलिस ने परिजनों से पूछताछ की. शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.
पढ़ें- रुद्रपुर: पिता की डांट से नाराज युवती ने मौत को लगाया गले
दरअसल, तोलिया के रहने वाले 52 वर्षीय सुरेंद्र लाल पुत्र स्वर्गीय श्री टुपुरू लाल ने किराए के मकान में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. जिसके बाद मामले की जानकारी पुलिस को दी गई. मौके पर पुलिस ने जांच करने के बाद पाया कि सुरेंद्र लाल की मौत हो चुकी है.
पुलिस का कहना है कि शव को पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल रुद्रप्रयाग भेज दिया गया है. रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.