रुद्रप्रयाग: जिले में कोरोना के संक्रमण को देखते हुए 744 श्रमिकों की साइकेट्रिक काउंसलिंग की गई. काउंसलिंग के दौरान श्रमिकों को कोविड-19 से संबंधित जानकारी के साथ-साथ लॉकडाउन के नियमों के बारे में भी बताया गया. साथ ही काउंसलिंग के दौरान लोगों की परेशानियों का निस्तारण भी किया गया. इसके अलावा जिले में हेल्पलाइन नंबर 104 के माध्यम से उचित परामर्श भी दिया जा रहा है.
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. एसके झा ने बताया कि जनपद में डॉ. राजीव गैरोला के नेतृत्व में स्वास्थ्य परामर्शदाताओं की टीम लगातार काम कर रही है. अब तक इस टीम ने पचास स्थानों पर जाकर 744 श्रमिकों की काउंसलिंग की है. इस दौरान स्वास्थ्य परामर्शदाताओं ने श्रमिकों को कोविड-19 के लक्षणों की जानकारी देने के साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग के बारे में बताया. मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने कहा कि जानकारी देने के साथ ही ये टीम श्रमिकों को होने वाली परेशानियों को भी चिह्नित कर रही है.
पढ़ें- कोरोना : लॉकडाउन के बीच गर्मी ने छुड़ाए पसीने, लोगों ने पूछा- अब क्या करें सरकार
उन्होंने बताया कि संस्थागत क्वारंटीन में रखे गए व्यक्तियों की भी निरंतर काउंसलिंग की जा रही है. साथ ही 104 हेल्पलाइन के माध्यम से प्राप्त हो रही कॉल पर त्वरित कार्रवाई कर संबंधित व्यक्ति को परामर्श दिया जा रहा है.