ETV Bharat / state

चारधाम: श्रद्धा ने तोड़े सभी रिकॉर्ड, 43 दिनों में आंकड़ा 20 लाख के पार - चारधाम यात्रा

चारधाम यात्रा में रिकॉर्डतोड़ श्रद्धालुओं के आने का सिलसिला जारी है. कड़ाके की ठंड में भी बाबा के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की आस्था कम नहीं हो रही है. 41 दिनों के भीतर सात लाख से ज्यादा श्रद्धालु बाबा केदार के दर्शन कर चुके हैं. चारों धामों की बात करें तो आंकड़ा 20 लाख के पार हो गया है.

केदारधाम.
author img

By

Published : Jun 19, 2019, 11:45 PM IST

Updated : Jun 20, 2019, 4:40 PM IST

देहरादून: इन दिनों उत्तराखंड में चारधाम यात्रा जोरों पर चल रही है. ऐसे में हजारों श्रद्धालु केदारनाथ धाम पहुंच रहे हैं. अभी तक धाम में सात लाख से ज्यादा श्रद्धालु बाबा केदार के दर्शन कर चुके हैं. जबकि एक दिन में 20 हजार से ज्यादा लोग पहुंच रहे हैं. आलम ये है कि मंदिर में दर्शन के लिए करीब एक किमी लंबी लाइन लग रही है. यात्री धूप, बारिश और कड़ाके की ठंड में बाबा केदार के दर्शन के लिए घंटों इंतजार कर रहे हैं.

बता दें कि इस बार कपाट खुलने के बाद से ही यात्रा ने रफ्तार पकड़ी है. कपाट खुलने के बाद से यानि इन 41 दिनों के भीतर सात लाख से ज्यादा श्रद्धालु बाबा केदार के दर्शन कर चुके हैं. जहां बीते सालों तक केदारनाथ धाम की यात्रा बदरीनाथ धाम की यात्रा से पीछे रहती थी, लेकिन इस बार बदरीनाथ और केदारनाथ पहुंचने वाले यात्रियों का आंकड़ा लगभग बराबर है. केवल चारों धामों की बात करें तो श्रद्धालुओं का आंकड़ा 20 लाख 72 हजार 741 पहुंच चुका है जबकि हेमकुंड साहिब जोड़ देने पर यात्रियों का आंकड़ा 21 लाख 85 हजार 784 पहुंच जाता है.

  • श्री केदारनाथ धाम - 706283
  • श्री बदरीनाथ धाम - 699794
  • श्री गंगोत्री धाम - 336190
  • श्री यमुनोत्री धाम - 330474
  • श्री हेमकुंड साहिब- 113043

रोजना बीस हजार से ज्यादा यात्री केदार धाम पहुंच रहे हैं. बाबा के दर्शन के लिए श्रद्धालु रात दो बजे से लाइन में लग रहे हैं. कड़ाके की ठंड में भी बाबा के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की आस्था कम नहीं हो रही है. यात्रियों की तादाद बढ़ने से धाम में व्यवस्थाएं चरमरा रही हैं. केदारनाथ में ठहरने के लिए भी उन्हें जगह नहीं मिल पा रही है.

Intro:Body:

देहरादून: इन दिनों उत्तराखंड में चारधाम यात्रा जोरों पर चल रही है. ऐसे में हजारों श्रद्धालु केदारनाथ धाम पहुंच रहे हैं. अभी तक धाम में सात लाख से ज्यादा श्रद्धालु बाबा केदार के दर्शन कर चुके हैं. जबकि एक दिन में 20 हजार से ज्यादा लोग पहुंच रहे हैं. आलम ये है कि मंदिर में दर्शन के लिए करीब एक किमी लंबी लाइन लग रही है. यात्री धूप, बारिश और कड़ाके की ठंड में बाबा केदार के दर्शन के लिए घंटों इंतजार कर रहे हैं.


Conclusion:
Last Updated : Jun 20, 2019, 4:40 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.