ETV Bharat / state

रुद्रप्रयाग में अब तक 274 बच्चे हो चुके कोरोना संक्रमित, डॉक्टर कर रहे निगरानी

रुद्रप्रयाग में बच्चों पर कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ रहा है. जिले में अभी तक 274 बच्चे संक्रमित हो चुके हैं. दूसरी तरफ वायरल फीवर से भी कई मासूम पीड़ित हैं.

Rudraprayag
रुद्रप्रयाग
author img

By

Published : May 21, 2021, 7:29 AM IST

रुद्रप्रयाग: जिले में कोरोना का प्रकोप लगातार बढ़ रहा है. कोरोना लगभग सभी उम्र के लोगों को अपनी चपेट में ले रहा है. रुद्रप्रयाग में बच्चों के संक्रमित होने की संख्या भी बढ़ रही है. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक अब तक रुद्रप्रयाग में 274 बच्चे संक्रमित हो चुके हैं, जिसमें 71 बच्चे अभी भी होम आइसोलेशन में हैं.

रुद्रप्रयाग में अब तक 274 बच्चे हो चुके कोरोना संक्रमित.

जिला चिकित्सालय सहित सीएचसी, पीएचसी व अन्य स्वास्थ्य केंद्रों में प्रतिदिन छोटे बच्चे ओपीडी में पहुंच रहे हैं. लगभग सभी बच्चों को बुखार की शिकायत है. कोरोना व वायरल फीवर का असर नवजात व छोटे बच्चों पर साफ दिखाई पड़ रहा है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से संक्रमित बच्चों की नियमित मॉनिटरिंग की जा रही है. लगभग ढ़ाई लाख की आबादी वाले रुद्रप्रयाग में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा सात हजार से ज्यादा पहुंच गया है, जबकि मौजूदा वक्त में 2400 मरीज एक्टिव हैं. इसमें 2200 के करीब मरीज होम आइसोलेशन में हैं.

ये भी पढ़ेंः तीरथ, डोभाल और योगी के जिले पौड़ी पर कोरोना अटैक, 106 मौतों के चलते अल्मोड़ा भी बेहाल

जिले के तीनों विकासखंडों की बात करें तो, एक साल में 1 से 14 साल तक के 274 बच्चे संक्रमित हो चुके हैं, इनमें 168 बालक और 106 बालिकाएं शामिल हैं. हालांकि 203 बच्चे स्वस्थ हो चुके हैं और 71 संक्रमित बच्चे अपने-अपने घरों में अभिभावकों की निगरानी होम आइसोलेट हैं.

डॉक्टरों की निगरानी में बच्चे

उप मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. आशुतोष का कहना है कि विकासखंड में तैनात पीएचसी, सीएचसी एवं डाक्टरों की निगरानी में परिजनों की मौजूदगी में बच्चों की देखरेख की जा रही है. बच्चों को नियमित विटामिन की खुराक दी जा रही है. स्थिति यह है कि परिजनों के संक्रमित होने पर उनके बच्चे भी संक्रमित हो रहे हैं. स्वास्थ्य विभाग की ओर से संक्रमित नवजात व छोटे बच्चों की विशेष मॉनिटरिंग की जा रही है. इसके लिए परिजनों के भी सैंपल लिए जा रहे हैं. रिपोर्ट निगेटिव आने पर ही परिजनों को बच्चों की जिम्मेदारी सौंपी जा रही है. वहीं दूसरी तरफ वायरल फीवर से भी कई मासूम पीड़ित हैं.

रुद्रप्रयाग: जिले में कोरोना का प्रकोप लगातार बढ़ रहा है. कोरोना लगभग सभी उम्र के लोगों को अपनी चपेट में ले रहा है. रुद्रप्रयाग में बच्चों के संक्रमित होने की संख्या भी बढ़ रही है. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक अब तक रुद्रप्रयाग में 274 बच्चे संक्रमित हो चुके हैं, जिसमें 71 बच्चे अभी भी होम आइसोलेशन में हैं.

रुद्रप्रयाग में अब तक 274 बच्चे हो चुके कोरोना संक्रमित.

जिला चिकित्सालय सहित सीएचसी, पीएचसी व अन्य स्वास्थ्य केंद्रों में प्रतिदिन छोटे बच्चे ओपीडी में पहुंच रहे हैं. लगभग सभी बच्चों को बुखार की शिकायत है. कोरोना व वायरल फीवर का असर नवजात व छोटे बच्चों पर साफ दिखाई पड़ रहा है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से संक्रमित बच्चों की नियमित मॉनिटरिंग की जा रही है. लगभग ढ़ाई लाख की आबादी वाले रुद्रप्रयाग में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा सात हजार से ज्यादा पहुंच गया है, जबकि मौजूदा वक्त में 2400 मरीज एक्टिव हैं. इसमें 2200 के करीब मरीज होम आइसोलेशन में हैं.

ये भी पढ़ेंः तीरथ, डोभाल और योगी के जिले पौड़ी पर कोरोना अटैक, 106 मौतों के चलते अल्मोड़ा भी बेहाल

जिले के तीनों विकासखंडों की बात करें तो, एक साल में 1 से 14 साल तक के 274 बच्चे संक्रमित हो चुके हैं, इनमें 168 बालक और 106 बालिकाएं शामिल हैं. हालांकि 203 बच्चे स्वस्थ हो चुके हैं और 71 संक्रमित बच्चे अपने-अपने घरों में अभिभावकों की निगरानी होम आइसोलेट हैं.

डॉक्टरों की निगरानी में बच्चे

उप मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. आशुतोष का कहना है कि विकासखंड में तैनात पीएचसी, सीएचसी एवं डाक्टरों की निगरानी में परिजनों की मौजूदगी में बच्चों की देखरेख की जा रही है. बच्चों को नियमित विटामिन की खुराक दी जा रही है. स्थिति यह है कि परिजनों के संक्रमित होने पर उनके बच्चे भी संक्रमित हो रहे हैं. स्वास्थ्य विभाग की ओर से संक्रमित नवजात व छोटे बच्चों की विशेष मॉनिटरिंग की जा रही है. इसके लिए परिजनों के भी सैंपल लिए जा रहे हैं. रिपोर्ट निगेटिव आने पर ही परिजनों को बच्चों की जिम्मेदारी सौंपी जा रही है. वहीं दूसरी तरफ वायरल फीवर से भी कई मासूम पीड़ित हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.