ETV Bharat / state

रुद्रप्रयाग जिले में 43 कोरोना पॉजिटिव केस, 27 लोगों ने कोरोना को दी मात

रुद्रप्रयाग जिले में 43 कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं. जिसमें से 27 लोग ठीक हो चुके हैं.

coronavirus
कोरोना
author img

By

Published : Jun 14, 2020, 5:59 PM IST

रुद्रप्रयागः प्रदेश में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों का आंकड़ा तेजी से बढ़ रहा है. रुद्रप्रयाग जिले में भी अभी तक 43 कोरोना पॉजिटिव केस सामने आ चुके हैं. जिसमें से 27 लोग स्वस्थ भी हो चुके हैं. ऐसे में रिकवरी रेट 61 फीसदी पहुंच गई है. वहीं, जिले में अभी भी 20 एक्टिव केस हैं.

बीते दो दिन पहले सात लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. सभी को स्वास्थ्य विभाग ने आइसोलेशन वार्ड में रखा है. मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. एसके झा ने बताया कि इनमें से चार लोग एक ही परिवार के हैं और सात जून को दिल्ली से लौटे थे. कोरोना के संदिग्ध लक्षण मिलने पर सभी को आइसोलशन वार्ड में रखा गया था.

ये भी पढ़ेंः प्रदेश में 31 नए कोरोना पॉजिटिव, 1816 पहुंचा संक्रमितों का आंकड़ा, 1078 स्वस्थ

वहीं, तीन अन्य व्यक्ति महाराष्ट्र से लौटे हैं. उनकी भी जिले में प्रवेश करते समय स्क्रीनिंग की गई थी. जिसके बाद उन्हें आइसोलेशन वार्ड में रखा गया था. उन्होंने बताया कि कोरोना पॉजिटिव पाए गए सभी व्यक्तियों की स्वास्थ्य से संबंधित निगरानी रखी जा रही है. फिलहाल सभी स्वस्थ हैं.

डॉ. एसके झा ने बताया कि 57 सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं. अब तक कुल 952 सैंपल भेजे जा चुके हैं. जिनमें से 792 की रिपोर्ट नेगेटिव और 43 सैंपल पॉजिटिव आए हैं. जबकि, 117 सैंपल की रिपोर्ट आनी बाकी है. जिले में 1,206 लोगों को संस्थागत से होम क्वारंटइन कर दिया गया है.

रुद्रप्रयागः प्रदेश में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों का आंकड़ा तेजी से बढ़ रहा है. रुद्रप्रयाग जिले में भी अभी तक 43 कोरोना पॉजिटिव केस सामने आ चुके हैं. जिसमें से 27 लोग स्वस्थ भी हो चुके हैं. ऐसे में रिकवरी रेट 61 फीसदी पहुंच गई है. वहीं, जिले में अभी भी 20 एक्टिव केस हैं.

बीते दो दिन पहले सात लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. सभी को स्वास्थ्य विभाग ने आइसोलेशन वार्ड में रखा है. मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. एसके झा ने बताया कि इनमें से चार लोग एक ही परिवार के हैं और सात जून को दिल्ली से लौटे थे. कोरोना के संदिग्ध लक्षण मिलने पर सभी को आइसोलशन वार्ड में रखा गया था.

ये भी पढ़ेंः प्रदेश में 31 नए कोरोना पॉजिटिव, 1816 पहुंचा संक्रमितों का आंकड़ा, 1078 स्वस्थ

वहीं, तीन अन्य व्यक्ति महाराष्ट्र से लौटे हैं. उनकी भी जिले में प्रवेश करते समय स्क्रीनिंग की गई थी. जिसके बाद उन्हें आइसोलेशन वार्ड में रखा गया था. उन्होंने बताया कि कोरोना पॉजिटिव पाए गए सभी व्यक्तियों की स्वास्थ्य से संबंधित निगरानी रखी जा रही है. फिलहाल सभी स्वस्थ हैं.

डॉ. एसके झा ने बताया कि 57 सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं. अब तक कुल 952 सैंपल भेजे जा चुके हैं. जिनमें से 792 की रिपोर्ट नेगेटिव और 43 सैंपल पॉजिटिव आए हैं. जबकि, 117 सैंपल की रिपोर्ट आनी बाकी है. जिले में 1,206 लोगों को संस्थागत से होम क्वारंटइन कर दिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.