ETV Bharat / state

रुद्रप्रयाग में मूसलाधार बारिश से जीवन अस्त व्यस्त, 14 सड़क मार्ग बंद - बदरीनाथ हाईवे बाधित

रुद्रप्रयाग में लगातार हो रही बारिश के कारण जनपद के 14 सड़क मार्ग बाधित हो गये हैं. वहीं, पिछले 5 दिनों से केदारनाथ में निर्माण कार्य बाधित है.

rudraprayag
14 सड़क मार्ग बंद
author img

By

Published : Jul 22, 2021, 9:21 PM IST

Updated : Jul 22, 2021, 10:55 PM IST

रुद्रप्रयाग: पहाड़ों में हो रही लगातार बारिश से हालात गंभीर बनी हुई हैं. जनपद के करीब 14 सड़क मार्ग बारिश और भूस्खलन से बंद हैं. वहीं, केदारनाथ में भी पांच दिनों से निर्माण कार्य बाधित है. साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों के बाजारों में जलभराव की स्थिति पैदा हो गई है.

विकासखंड जखोली के कई गांवों के बाजार में बारिश के कारण जलभराव की स्थिति बनी हुई है. सड़क किनारे नालियों का निर्माण नहीं होने से समस्याएं आ रही हैं. तीन दिनों से मयाली-देवल-राजकीय महाविद्यालय जखोली मोटरमार्ग भी बंद पड़ा हुआ है.

बदरीनाथ और केदारनाथ हाईवे पर भी आवाजाही प्रभावित हो रही है. सिरोबगड़ और मेदनपुर में मलबा आने से हाईवे बाधित है. लगातार हो रही बारिश से जिले की 14 ब्रांच सड़कें भी बंद पड़ी हुई हैं. वहीं, केदारनाथ धाम में लगातार हो रही बारिश के कारण पांच दिनों से निर्माण कार्य बंद है.

बारिश से जीवन अस्त व्यस्त

ये भी पढ़ें: डोईवाला में चलती कार बनी आग का गोला, दो लोगों ने कूदकर बचाई जान

बदरीनाथ हाईवे सिरोबगड़ पर मलबा आने से कई बार रास्ता बंद हो रहा है. जबकि केदारनाथ हाईवे पर भी मेदनपुर में मलबा आने से आवाजाही बाधित रही. बारिश होने से हाईवे पर कई स्थानों पर दिनभर दिक्कतें होती रही. लगातार हो रही बारिश के कारण रुद्रप्रयाग डिविजन की दस सड़कें बंद हैं. जबकि लोनिवि ऊखीमठ डिविजन की चार सड़कें बंद है.

इन सभी सड़कों को खोलने का काम युद्धस्तर पर किया जा रहा है. ग्रामीण क्षेत्रों को जोड़ने वाले अधिकांश मोटरमार्ग बारिश और भूस्खलन से बंद पड़ हुए हैं. प्रशासन के मुताबिक सड़कों को खोलने का कार्य जारी है. बारिश के कारण निर्माण कार्यों को करना मुश्किल हो रहा है. धाम में जब मौसम साफ होगा, तभी कार्यों को शुरू किया जाएगा.

रुद्रप्रयाग: पहाड़ों में हो रही लगातार बारिश से हालात गंभीर बनी हुई हैं. जनपद के करीब 14 सड़क मार्ग बारिश और भूस्खलन से बंद हैं. वहीं, केदारनाथ में भी पांच दिनों से निर्माण कार्य बाधित है. साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों के बाजारों में जलभराव की स्थिति पैदा हो गई है.

विकासखंड जखोली के कई गांवों के बाजार में बारिश के कारण जलभराव की स्थिति बनी हुई है. सड़क किनारे नालियों का निर्माण नहीं होने से समस्याएं आ रही हैं. तीन दिनों से मयाली-देवल-राजकीय महाविद्यालय जखोली मोटरमार्ग भी बंद पड़ा हुआ है.

बदरीनाथ और केदारनाथ हाईवे पर भी आवाजाही प्रभावित हो रही है. सिरोबगड़ और मेदनपुर में मलबा आने से हाईवे बाधित है. लगातार हो रही बारिश से जिले की 14 ब्रांच सड़कें भी बंद पड़ी हुई हैं. वहीं, केदारनाथ धाम में लगातार हो रही बारिश के कारण पांच दिनों से निर्माण कार्य बंद है.

बारिश से जीवन अस्त व्यस्त

ये भी पढ़ें: डोईवाला में चलती कार बनी आग का गोला, दो लोगों ने कूदकर बचाई जान

बदरीनाथ हाईवे सिरोबगड़ पर मलबा आने से कई बार रास्ता बंद हो रहा है. जबकि केदारनाथ हाईवे पर भी मेदनपुर में मलबा आने से आवाजाही बाधित रही. बारिश होने से हाईवे पर कई स्थानों पर दिनभर दिक्कतें होती रही. लगातार हो रही बारिश के कारण रुद्रप्रयाग डिविजन की दस सड़कें बंद हैं. जबकि लोनिवि ऊखीमठ डिविजन की चार सड़कें बंद है.

इन सभी सड़कों को खोलने का काम युद्धस्तर पर किया जा रहा है. ग्रामीण क्षेत्रों को जोड़ने वाले अधिकांश मोटरमार्ग बारिश और भूस्खलन से बंद पड़ हुए हैं. प्रशासन के मुताबिक सड़कों को खोलने का कार्य जारी है. बारिश के कारण निर्माण कार्यों को करना मुश्किल हो रहा है. धाम में जब मौसम साफ होगा, तभी कार्यों को शुरू किया जाएगा.

Last Updated : Jul 22, 2021, 10:55 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.