पिथौरागढ़: अंग्रेजी शराब की दुकान में ओवररेटिंग के मामले में यूथ कांग्रेस ने एसडीएम धारचूला का घेराव किया. यूथ कांग्रेस का कहना है कि धारचूला और बलुआकोट में सरकारी ठेकों पर निर्धारित मूल्य से अधिक में शराब बेची जा रही है. साथ ही बिल मांगने पर दुकानदार द्वारा अभद्रता की जा रही है. यूथ कांग्रेस ने चेतावनी दी है कि अगर शराब की ओवररेटिंग बन्द नहीं की गई तो सरकारी ठेकों पर तालाबंदी की जाएगी.
पढ़ें-आज उत्तराखंड पहुंचेगी 92,500 कोरोना वैक्सीन डोज, विशेष विमान से लाया जाएगा जौलीग्रांट एयरपोर्ट
अंग्रेजी शराब की दुकान पर रेट लिस्ट चस्पा ना होने के साथ ही उंचे दामों में शराब बेची जा रही है. उपजिलाधिकारी अनिल कुमार शुक्ला ने बताया कि मामले में आबकारी अधिकारी से फोन पर वार्ता कर धारचूला आने को कहा गया है. जिसके बाद संयुक्त टीम द्वारा मौके पर जाकर निरीक्षण करते हुए उचित कार्रवाई की जाएगी.